शेन वॉर्न ने आईपीएल के पहले एडिशन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। वह अपने समय के शानदार गेंदबाज थे। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए शेन वॉर्न ने 2008 आईपीएल में 19 विकेट और 2009 के सीजन में 14 विकेट लिए थे। उन्होंने बतौर कप्तान कुल 57 विकेट लिए हैं।
भारत के शानदार लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने किंग्स इलेवन पंजाब की बागडोर संभाली थी। कुंबले ने कप्तान रहते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को लीड किया। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर कप्तान 30 विकेट झटके हैं।
रविचंद्रन अश्विन फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं। लेकिन आईपीएल 2019 के दौरान अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभाली थी। इस दौरान अश्विन ने अपनी गेंदबाजी का भी जलवा दिखाया था। उन्होंने कप्तान के रूप में 30 विकेट लिए हैं।
हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को एक बार आईपीएल का खिताब जिताया है। इसके अलावा लगातार दूसरे सीजन में अपनी टीम को फाइनल में लेकर गए थे। फिलहाल वह मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। एक सॉलिड ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी का भी जलवा दिखाते हैं। उन्होंने कप्तान के रूप में आईपीएल में कुल 24 विकेट लिए हैं।
जहीर खान भी भारत के शानदार तेज गेंदबाज हैं। जहीर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। जहीर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कप्तान के रूप में 20 विकेट चटकाए हैं।
पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं। पिछले सीजन में पैट कमिंस अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए थे। इस सीजन में भी वह एसआरएच के कप्तान हैं। कप्तान के रूप में उन्होंने 20 विकेट लिए हैं।
युवराज सिंह ने पंजाब किंग्स की कप्तान संभाली है। युवराज ने किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे वॉरियर्स की कमान संभाली है। बतौर कप्तान युवराज ने अपनी गेंदबाजी का भी जलवा बिखेरा है। उन्होंने कप्तान के रूप में कुल 18 विकेट चटकाए हैं।
डेनियन वेटोरी न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभाली है। बतौर कप्तान उन्होंने 17 विकेट चटकाए हैं।