पान की गुमटी में लगी आग, हजारों की सम्पत्ति नष्ट
Bahraich News - नवाबगंज में सोमवार रात पान की लकड़ी की गुमटी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, नशेड़ी पुत्र ने गुमटी में आग लगा दी। आग बुझाने की कोशिश में लगभग 15 हजार रुपए का सामान जलकर...

नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे में बस अड्डे के पास सोमवार रात साढ़े आठ बजे पान की लकड़ी की गुमटी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से गुमटी जल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। लगभग 15 हजार की सम्पत्ति नष्ट हो गई है। नवाबगंज थाने के कस्बे के प्राईवेट बस स्टैंड के पास
मुजीबुर्ररहमान पुत्र साबिर की पान की गुमटी में सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे भीषण आग लग गई। लोग आग लगते ही बुझाने को दौड़े। वहीं मौजूद ग्रामीणों के अनुसार किसी बात को लेकर पिता और पुत्र में लड़ाई होने लगी। नशेड़ी पुत्र ने गुमटी में आग लगा दी। जिससे गुमटी जलने लगी। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लगभग 15 हजार रुपए का दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। एसएचओ शीला यादव ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। घर के ऊपर बिजली का तार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।