weather of gujarat orange and yellow alert for thunderstorm lightning squall and heat wave गुजरात में 40 की स्पीड से हवाएं चलने और बारिश की चेतावनी, किन जिलों में लू का अलर्ट?, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़weather of gujarat orange and yellow alert for thunderstorm lightning squall and heat wave

गुजरात में 40 की स्पीड से हवाएं चलने और बारिश की चेतावनी, किन जिलों में लू का अलर्ट?

Gujarat Weather: गुजरात में इस हफ्ते मौसम में बड़ा उलटफेर देखा जाएगा। मौसम विभाग ने गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश और लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादTue, 1 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में 40 की स्पीड से हवाएं चलने और बारिश की चेतावनी, किन जिलों में लू का अलर्ट?

गुजरात में इस हफ्ते मौसम में बड़ा उलटफेर देखा जाएगा। मौसम विभाग ने 1 और 2 अप्रैल को गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने पहली और दूसरी अप्रैल के दौरान ही गुजरात के विभिन्न हिस्सों में तेज लू चलने की चेतावनी भी जारी की है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सौराष्ट्र के पोरबंदर जिले के कुछ स्थानों पर लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सौराष्ट्र-कच्छ के भावनगर, कच्छ और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं खेड़ा, आनंद, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन और दादरा नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, दीव और महिसागर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने 2 अप्रैल को गुजरात के सौराष्ट्र के पोरबंदर जिले में अलग-अलग स्थानों पर भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यही नहीं सौराष्ट्र-कच्छ के भावनगर, कच्छ और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हीट वेभ का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं साबरकांठा, अरावली, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।