Protest in Bageshwar Villagers Demand Road Construction After 4-Year Delay मोटर मार्ग के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsProtest in Bageshwar Villagers Demand Road Construction After 4-Year Delay

मोटर मार्ग के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर के जेठाईं ग्राम पंचायत के लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। चार साल पहले स्वीकृति मिलने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दो महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 1 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
मोटर मार्ग के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर, संवाददाता। कांडा तहसील के जेठाईं ग्राम पंचायत के तोक तल्ला तिपोला के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार तथा विभाग पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। स्वीकृति के चार साल बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं होन पर सवाल खड़े किए। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। ग्रामीण मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। कलक्ट्रेट में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने उनके गांव के लिए 19 अप्रैल 2021 में सड़क स्वीकृत की थी। चार साल के बाद भी सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया। सड़क के अभाव में लोगों को अपनी दिनचर्या चलाना कठिन पड़ रहा है। बीमार लोगों तथा गर्भवतियों को चिकित्सा सुविधा देने में देरी हो जाती है। इससे उनका स्वास्थ्य और बिगड़ जता है। कई बार गंभीर स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। पूर्व में भी वह अपनी मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्हें आश्वासन तो मिला, लेकिन समस्या का आज तक समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर सुनीता देवी, शांति देवी, कला देवी, मानुली, तुलसी, मोहन सिंह, आनंदी, चनुली, प्रकाश सिंह व सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।