धनी बिगहा गांव में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस ने धनी बिगहा गांव में निशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया। शिविर में ग्रामीणों को विधिक सहायता के पात्रता के बारे में बताया गया...
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत संचालित लीगल एड क्लीनिक की ओर से धनी बिगहा गांव में एक निशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया। एसएलजी के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार की देखरेख में लीगल ऐड क्लीनिक के समन्वयक डॉ. सुरेंद्र कुमार, सह-समन्वयक डॉ. आनंद प्रकाश नारायण और डॉ. चंदना सुबा ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया। क्लीनिक के समन्वयक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने निशुल्क विधिक सहायता के बारे में ग्रामीणों को बताया कि कौन कौन से व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता के पात्र हैं, मुख्यतः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, महिलायें, बच्चे, वृद्ध, प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों, दिव्यांगजन आदि शामिल हैं। कानून का पालन सभी को करना चाहिए। यदि उनके विरुद्ध कोई अपराध घटित होता है या अन्य किसी प्रकार से विधिक अधिकारों का उल्लंघन किया जाता है तो वह न्यायालय, पुलिस, कार्यपालक अधिकारियों तथा यदि वह असहाय हैं तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गया या सीयूएसबी में संचालित लीगल ऐड क्लीनिक के समक्ष अपनी शिकायत दे सकते हैं। इस शिविर में लगभग 10 मामलों की रिपोर्ट ग्रामीणों की ओर से की गई जिनमें से अधिकांश मामले संगत प्रकृति गए थे। रिपोर्ट यह मामला मुख्य रूप से मद्यनिषेध दुर्घटना, सार्वजनिक सेवा पर आक्रमण और अन्य आरोपित अपराध शामिल थे। इस आयोजन में आदर्श, अंजलि राय, आर्या यादव, अनुष्का आनंद, अनिरुद्ध कुमार, बाबुल, चाहत प्रिया, शिवांगी, रामानंद रमन, राशि अभिलाषा, रवि शर्मा, ऋषिकेश मौर्य आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।