Tragic Snake Bite Claims Life of 25-Year-Old in Saranda Village सारंडा के दोदारी में विषैले सांप के डसने से महिला की मौत, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTragic Snake Bite Claims Life of 25-Year-Old in Saranda Village

सारंडा के दोदारी में विषैले सांप के डसने से महिला की मौत

गुवा के सारंडा के दोदारी गांव में 25 वर्षीय जेमा पूर्ति को विषैले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही जेमा ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 1 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
सारंडा के दोदारी में विषैले सांप के डसने से महिला की मौत

गुवा, संवाददाता। सारंडा के दोदारी गांव के मटबुरु टोला में विषैले सांप के डसने से 25 वर्षीय जेमा पूर्ति की मौत हो गई। घटना अहले सुबह लगभग दो बजे की है, जब वह अपने घर में सोई हुई थी। अचानक विषैले सांप ने उसे डस लिया। परिजनों ने सांप को तलाश कर मार दिया और गंभीर स्थिति में जेमा को इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे राउरकेला के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही जेमा ने दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है। यह घटना सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति को उजागर करती है। यहां न तो चिकित्सा केंद्रों में पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध है। इलाज के अभाव में ग्रामीण या तो अंधविश्वास का सहारा लेते हैं या फिर समय पर उचित चिकित्सा न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्रों में न तो चिकित्सकों की नियमित तैनाती होती है और न ही सांप के डसने पर दिए जाने वाले एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।