Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलनई नवेली दुल्हन बनकर जीतना है सासुमां का दिल तो बनवा लें तृषा कृष्णन के ये ब्लाउज डिजाइन

नई नवेली दुल्हन बनकर जीतना है सासुमां का दिल तो बनवा लें तृषा कृष्णन के ये ब्लाउज डिजाइन

Latest Blouse Design For New Brides: नई नवेली दुल्हन बनकर ससुराल वालों को इंप्रेस करना है तो तृषा कृष्णन के अट्रैक्टिव और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन को जरूर बनवाकर रख लें।

AparajitaThu, 16 Jan 2025 04:59 PM
1/7

ब्लाउज डिजाइन फॉर न्यू ब्राइड्स

नई नवेली दुल्हन अक्सर साड़ियों के साथ ब्लाउज की डिजाइन बनवाने को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। क्योंकि ऐसी ससुराल में ब्लाउज की डिजाइन कुछ ऐसी हो जो ना केवल दिखने में एलिगेंट और क्लासी लगे बल्कि अट्रैक्टिव भी हो और जिसमे ट्रेडिशनल टच भी हो। जिसे देखते ही सासुमां खुश हो जाएं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन के लिए एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के इन लुक को ट्राई कर सकती हैं। जिसमे उनके ब्लाउज डिजाइन नई नवेल दुल्हन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

2/7

स्वीटहार्ट नेकलाइन

हैवी एंब्रायडरी वाली साड़ी के साथ तृषा कृष्णन की तरह बनवाएं स्वीटहार्ट नेकलाइन। साथ में फुल स्लीव इसे गॉर्जियस लुक दे रही है।

3/7

स्कैलोप्ड नेकलाइन

स्लीव और नेकलाइन पर इस तरह की डिजाइन ना केवल अट्रैक्टिव लगेगी बल्कि साड़ी की शोभा को बढ़ा देगी। तो न्यू ब्राइड्स इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को जरूर बनवाएं।

4/7

हॉल्टर नेकलाइन

हॉल्टर नेकलाइन हॉट लुक के साथ ही ट्रेडिशनल टच भी देगा। जब इसे तृषा कृष्णन की तरह इस तरह की साड़ी के साथ मैच कर बनवाएंगी।

5/7

स्क्वेअर स्कूप नेकलाइन

ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं तो फ्रंट में स्क्वेअर स्कूप नेकलाइन बनवाएं। ये डिजाइन हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज के साथ परफेक्ट दिखता है।

6/7

स्ट्रैपी स्लीव

स्ट्रैपी नूडल्स स्लीव भी न्यू ब्राइड्स पर जंचेगी। इसे धागों से कढ़ाई वाले ब्लाउज पर बनवाएं। नई नवेली दुल्हन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन गॉर्जियस लुक देगा।

7/7

डीप वी नेकलाइन

डीप वी नेकलाइन ट्रेंड में हैं और इसे ब्लाउज में बनवाना चाहती हैं तो तृषा कृष्णन की तरह लांग स्लीव के साथ बनवाएं। ऐसे में ये ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का लुक एक साथ देगा।