Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsCorruption Allegations Against Nurse at Kushinagar Health Center Investigation Initiated

स्टाफ नर्स पर रिश्वत मांगने के आरोपों की जांच शुरू

Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक स्टाफ नर्स पर भ्रष्‍टाचार और रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। एक मरीज ने अपनी पत्नी के प्रसव के लिए 10,000 रुपये की मांग करने का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 18 Jan 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। हाटा नगर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव केंद्र पर तैनात स्टाफ पर भ्रष्टाचार व रिश्वत मांगने के आरोपों की जांच एमओआईसी ने शुरू करा दी है। हाटा नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 शारदा नगर ढाढा बुजुर्ग निवासी बृजेश यादव की पत्नी ममता देवी को दिनांक 13 जनवरी को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उन्हें लेकर हाटा सीएचसी के प्रसव केंद्र पर पहुंचे। स्टाफ नर्स संध्या सिंह तैनात थी। बृजेश यादव ने स्टाफ नर्स पर आरोप लगाया कि प्रसव के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। बृजेश ने सरकारी अस्पताल में निःशुल्क प्रसव की बात कही। स्टाफ नर्स ने रुपये नहीं मिलने पर रेफर कर देने की धमकी दी। पत्नी की प्रसव पीड़ा को देखते हुए बृजेश ने पच्चीस सौ रुपये नगद और एक हजार रुपये स्टाफ नर्स के खाते में यूपीआई से ट्रांसफर कर दिया। कुछ घंटे बाद बृजेश की पत्नी को बच्चा पैदा हो गया। बृजेश का आरोप है कि उसके बाद स्टाफ नर्स संध्या सिंह शेष 65 सौ रुपये मांगने लगी। इसकी शिकायत बृजेश यादव ने अपने वार्ड के सभासद मनीष चौरसिया की।

सभासद ने स्टाफ नर्स को फोन कर रुपये मांगने का कारण पूछा तो वह उन्हें भी धमकाने लगी। आप मुझसे पुछने वाले कौन होते हो। मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद बृजेश यादव ने सीएमओ को पूरी घटना की लिखित रूप से शिकायती पत्र देते हुए स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है टीम गठित की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें