Hindi Newsकरियर न्यूज़MPESB MP Teacher Vacancy 2024 : MP Teacher Recruitment 10758 posts mp shikshak bharti mppeb mp peb vyapam

MPESB : एमपी में शिक्षकों के 10758 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, MPTET पास BEd DElEd करें आवेदन

  • MPESB MP Teacher Vacancy 2024 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने 10 हजार शिक्षक भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। टीचरों के 10758 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on

MPESB MP Teacher Vacancy 2024 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने तृतीय वर्ग के 10 हजार शिक्षक भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत गायन वादन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल संगीत गायन-वादन व नृत्य) और जनजातीय विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन वादन , नृत्य) चयन परीक्षा 2024 से टीचरों के 10758 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्तियों में 7929 पद माध्यमिक शिक्षक विषयों के लिए हैं जिसके लिए एमपीटीईटी पास बीएड या डीएलएड डिग्रीधारक/ डिप्लोमाधारक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 28 जनवरी से 16 फरवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।

पदों का ब्योरा

माध्यमिक शिक्षक (विषय)

तृतीय श्रेणी - अकादमिक, पद संख्या - 7929 (स्कूल शिक्षा विभाग 7082 + जनजातीय कार्य विभाग 847)- MPTET 2018 व MPTET 2023 पास करने वाले इसमें बैठ सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षक खेल - तृतीय श्रेणी - 338 वैकेंसी

एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए युवा इसमें आवेदन कर सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षक संगीत - गायन वादन

तृतीय श्रेणी - पद संख्या - 392

माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास इसमें आवेदन कर सकेंगे।

प्राथमिक शिक्षक खेल

तृतीय श्रेणी - पद संख्या - 1377 (स्कूल शिक्षा विभाग 724 + जनजातीय कार्य विभाग 653)

प्राथमिक शिक्षक संगीत - गायन वादन

पद संख्या - 452 (स्कूल शिक्षा विभाग 422 + जनजातीय कार्य विभाग 30)

प्राथमिक शिक्षक नृत्य

पद संख्या - 270

परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी

शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य के 13 शहरों में होगी। इनमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच,रीवा रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन शामिल हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें