Hindi Newsकरियरक्या JEE Main में कम मार्क्स आए हैं, BTech के लिए अब ये हैं आपके पास 10 ऑप्शन

क्या JEE Main में कम मार्क्स आए हैं, BTech के लिए अब ये हैं आपके पास 10 ऑप्शन

  • जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट जारी हो चुका है। बहुत से स्टूडेंट्स कम परसेंटाइल आने से निराश हैं। लेकिन उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। अभी उनके पास न सिर्फ जेईई मेन अप्रैल सत्र का मौका है बल्कि अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं का भी मौका है जिनसे बीटेक के दरवाजे खुलते हैं।

Pankaj VijayThu, 13 Feb 2025 07:41 PM
1/10

जेईई मेन अप्रैल सेशन

जेईई मेन 2025 सेशन-2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 24 फरवरी रात 9 बजे तक कर सकते हैं। एप्लकीकेशन फॉर्म में करेक्शन 24 फरवरी रात 11.50 बजे तक कर सकेंगे। परीक्षा का संभावित समय 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच बताया गया है। एग्जाम सिटी मार्च के दूसरे सप्ताह में और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन तीन दिन पहले जारी होंगे। रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को आएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी।

2/10

जेईई मेन के अलावा देश की अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं

बिटसैट (बीआईटीएसएटी- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट) बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी इसका आयोजन करता है। बिट्स पिलानी कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि जैसे विभिन्न विषयों में बीटेक कोर्स कराता है। इसकी आवेदन प्रक्रिया जारी है।

3/10

वीआईटीईईई (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा)

इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कराता है। यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बायो टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग आदि जैसे विभिन्न विशेषज्ञताओं में बीटेक कोर्स किया जा सकता है। इसके लिए परीक्षा 21-27 अप्रैल 2025 को होगा। आवदेन प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक जारी है।

4/10

डब्ल्यूबीजेईई

पश्चिम बंगाल के टॉप कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र डब्ल्यूबीजेईई प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। इससे राज्य की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेज में दाखिला मिलता है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) इसे आयोजित करता है। 23 फरवरी तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 27 अप्रैल को होगी।

5/10

एसआरएमजेईईई (एसआरएम संयुक्त प्रवेश परीक्षा) 

एसआरएमजेईईई एंट्रेंस देकर भी आप बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी संस्थान यह एग्जाम कराता है और मेरिट के आधार पर दाखिला देता है। इसके लिए 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। तीन चरणों में होगा एग्जाम चरण 1 (22 से 27 अप्रैल, 2025) चरण 2 (12 से 17 जून, 20.25 चरण 3 (4 से 5 जुलाई, 2025) एसआरएमआईएसटी कैंपस कट्टनकुलथुर, वडापलानी, रामपुरम, तिरुचिरापल्ली, गाजियाबाद, सोनीपत और आंध्र प्रदेश में स्थित हैं। चरण 2 और 3 परीक्षाओं के लिए, एसआरएमजेईईई 2025 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 6 जून, 2025 और 30 जून, 2025 है।

6/10

कॉमडेक

COMEDK UGET - कर्नाटक के कई इंजीनियरिंग संस्थान बीटेक कोर्सेज में इसी एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर से दाखिला देते हैं। 15 मार्च तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

7/10

मेट (MET)

MET : मेट यानी मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट से मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के बीटेक प्रोग्राम में दाखिला होता है।

8/10

महाराष्ट्र सीईटी ( MHT CET - Maharashtra Common Entrance Test) 

महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में दाखिले के लिए यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। महाराष्ट्र सीईटी के जरिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, एलएलबी, बीपीएड, बीएड, एमएड , एमपीएड , चार वर्षीय बीए /बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड, एमएड, एलएलबी जैसे कई कोर्सेज में दाखिला होता है। आवेदन 15 फरवरी तक कर सकते हैं। परीक्षाएं 9 अप्रैल से होंगी।

9/10

सीयूईटी यूजी  

कुछ विश्वविद्यालय बीटेक प्रवेश के लिए सीयूईटी 2025 को स्वीकार करते हैं। सीयूईटी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश चाहने वाले छात्रों को सिंगल विंडो प्रदान करता है। बीएचयू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय जैसे कई संस्थानों में बीटेक की कुछ ब्रांच में सीयूईटी से ही दाखिला होता है।

10/10

MET - मेट

MET : मेट यानी मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट से मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के बीटेक प्रोग्राम में दाखिला होता है।