Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsRising Mosquito Infestation in Madawara Villagers Demand Regular Fogging

गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

Lalitpur News - गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ा मच्छरों का प्रकोपशाम होने के बाद मच्छरों की फौज के दंश करने लगे परेशानग्रामीणों ने फागिंग संग एंटी लार्वा के छिड़काव की उठाई म

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 22 Feb 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

मड़ावरा। मौसम में तेजी से बदलाव होने के साथ ही कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। गंदी नालियों में सड़ांध मारता बजबजाता गंदा पानी मच्छरों की फौज तैयार करने में सहायक है। इन स्थितियों पर नियंत्रण के लिए ग्रामीणों ने फागिंग की मांग उठाई। ग्रामीणों के मुताबिक पनप रही मच्छरों पर नियंत्रण के लिए फॉगिंग नियमित रूप से नहीं की जा रही है। यही कारण है कि शाम होते ही घर में मच्छर बैठने नहीं दे रहे हैं। मौसम में बदलाव होने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इसके लार्वा नालियों में जन्म ले रहे हैं और फिर घरों में उत्पात मचा रहे हैं। नालियों की सफाई समय पर नहीं होने और एंटी लार्वा का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। मच्छर तेजी से पनप रहे हैं और इनके नियंत्रण में प्रयुक्त उपकरणें की डिमांड बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक पहले समय से नालियों की सफाई होती रहती थी। इस कारण मच्छरों का प्रकोप इतनी जल्द नहीं फैलता था। इस बार बहुत जल्द मच्छरों की फौज पनप रही है। इस संबंध में एडीओ पंचायत आलोक दुबे ने बताया कि मच्छरों के नियंत्रण को नियमित रूप से नालियों की सफाई कराई जा रही है। एंटी लार्वा का छिड़काव कराने संग फॉगिंग भी कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें