Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsSP Mushtaq Inspects Kotwali Sadar Emphasizes Crime Control and Public Grievance Redressal

भ्रमणशील रहकर अपराधों पर लगाएं अंकुश

Lalitpur News - फोटो- 15कैप्सन कोतवाली सदर में अभिलेख जांचते पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताकभ्रमणशील रहकर अपराधों पर लगाएं अंकुशविभिन्न अभिलेखों व रजिस्टरों को जांचा, स

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 22 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
भ्रमणशील रहकर अपराधों पर लगाएं अंकुश

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने कोतवाली सदर का औचक निरीक्षण कर विभिन्न पटलों के साथ रजिस्टरों का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि वह भ्रमणशील रहकर अपराधों पर अंकुश लगाएं और जन शिकायतों का रदर्शिता से निस्तारण करें। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर के साथ कोतवाली सदर के थाना परिसर, कार्यालय, हवालात, आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को चेक करके व्यवस्थित रखरखाव, मुकदमों से संबंधित मालों का विधिक निस्तारण, सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर निस्तारण संग थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए कहा। अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश, थाने पर आने वाले शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देंशित किया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शत प्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण करें। थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगायें। महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराए। एसपी ने थाना क्षेत्र में प्रमुख भीड़भाड़ वाले चौराहों ,सरार्फा बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि पर पिकेट लगाने व पेट्रोलिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें