Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Accident Speeding Dumper Crushes Biker in Jhansi One Dead

बालू लदे डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, युवक की मौत

Jhansi News - बालू लदे डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, युवक की मौतमोती कटरा में हुआ हादसा, लगा जाम, ग्रामीण हुए आक्रोशितफोटो नंबर 06 हादसे के बाद टक्कर मारने वाले वाह

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 22 Feb 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
बालू लदे डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, युवक की मौत

झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव मोती कटरा में शनिवार शाम बालू लदे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण हो गए। वहां जाम की स्थिति बन गई। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राठ के मोहल्ला खुशीपुरा निवासी चंद्रप्रकाश बेटा बैजनाथ किसी काम से गुरसरांय आया था। शनिवार की शाम वह अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह बाइक लेकर मोतीकटरा के पास पहुंचा, तभी घाट से बालू लेकर एक डंपर आ रहा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, डंपर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं चंद्रप्रकाश उछल कर बाइक के पहियों की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। इस बीच वहां जाम की स्थिति बन गई। आने-जाने वाले वाहन जहां के तहां खड़े हो गए। वहीं ग्रामीणों ने घटना के बाद नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, आए दिन बालू लदे वाहनों से खतरा बना रहता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। लोगों की मदद से शव को बाहर निलकवाया। उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों को खबर की गई है। अगर कोई शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें