Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsMeeting Held to Ensure Peaceful Celebration of Upcoming Festivals in Madavara

त्योहारों में माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Lalitpur News - मड़ावरा में आगामी त्योहारों को लेकर एक बैठक हुई। एसडीएम रोशनी यादव ने पुलिस और नागरिकों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि, होली और रमजान के त्योहारों को शांति से मनाना जरूरी है। किसी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 22 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
त्योहारों में माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मड़ावरा। आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम रोशनी यादव ने पुलिस अधिकारियों और क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सभी त्योहार हर्षोल्लास से मनाए जाएं। इनमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। शांति समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य महाशिवरात्रि, होली और रमजान के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। सभी समाज के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस दौरान थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस टीमें लगातार गश्त करेंगी। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने धर्मगुरुओं से सहयोग के लिए अपेक्षा की। बैठक में क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों से स्थानीय परिस्थितियों की जानकारी और उनके सुझाव भी लिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें