शिविर में आंगनबाडी सेविका व सहायिकाओं का बना आयुष्मान कार्ड
डीडीसी ऋतुराज के निर्देश पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आंगनबाडी सेविका,सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर मंगलवार को क

कोडरमा,संवाददाता। डीडीसी ऋतुराज के निर्देश पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आंगनबाडी सेविका, सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर मंगलवार को कोडरमा प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिन आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड नहीं बना था, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही सक्षम आंगनबाडी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की ने किया। इसके अतिरिक्त कोडरमा परियोजना अंतर्गत पोषण ट्रेकर एप्पप में सेविका, सहायिका रिक्ति, आंगनबाड़ी केन्द्रों का आधारभूत संरचना और लाभुकों को एफआरएस से आच्छादित किए जाने संबंधी समीक्षा की गई। शिविर का आयोजन जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में 19 मई तक निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।