बोले मुजफ्फरनगर: जानसठ रोड मार्केट के व्यापारियों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार
Muzaffar-nagar News - बोले मुजफ्फरनगर: जानसठ रोड मार्केट के व्यापारियों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार
शहर के जानसठ रोड पर हॉस्पिटल, ऑटोमोबाइल एजेंसी, टाइल्स का बड़ा कारोबार है। मार्केट में करीब 500 से अधिक दुकानें हैं, जिनसे करीब एक करोड़ का कारोबार होता है। इतना ही नहीं करीब 2000 से अधिक परिवारों की आजीविका चलती है। बावजूद इसके जानसठ रोड मार्केट मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी विकास कार्यों से कोसों दूर है। डिवाइडरों पर पथ प्रकाश की सुविधा के साथ ही सार्वजनिक शौचालय और पेयजल आपूर्ति की भी समस्या बनी हुई है। इतना ही नहीं दुकानों के सामने लगने वाली रेहड़ी और वाहनों के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित होता है।
कई बार मार्केट के कारोबारी खुले डिवाइडरों को बंद कराने की मांग प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होने के कारण दोपहिया वाहन चालक आए-दिन दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं। ------------ पेयजल और सार्वजनिक शौचालय जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे व्यापारी जानसठ रोड मार्केट के आसपास वाटर कूलर और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण ग्राहकों के साथ व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारी रिशान्त पाल और राहुल ने बताया की गर्मी में ग्राहकों पेयजल के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए दुकानदारों को खुद से ही पानी के कैंपर मंगवाने पड़ते हैं। मार्केट में रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा शीतल पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। जिस कारण खरीदारी करने आए ग्राहकों के साथ ही छोटे दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तेज धूप और गर्मी के कारण लोगों को प्यास बुझाने के लिए खुद से ही पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है, या मार्केट में इधर-उधर लगी टोटियों से निकल रहा , ऐसे में उन्हें गर्म पानी पीकर ही संतुष्ट होना पड़ता है। वहीं सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी होती है। ज्यादातर खरीदारी करने आई महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानसठ रोड मार्केट के कारोबारी सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए कारोबारी और स्थानीय लोग नगर पालिका प्रशासन को शिकायती पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होने के कारण मूलभूत समस्याओं से हर रोज दो-चार होना पड़ रहा है। -------------- -- प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण और नालों में गंदगी की है मुख्य समस्या शहर के जानसठ रोड पर स्थित दुकानों के सामने जगह-जगह लगने वाली रेहडी और दुकानों के बहार लगने वाले वाहनों के कारण किसी भी समय जाम लग जाता है, जिस कारण खरीदारी करने आए ग्राहक अन्य बाजारों का रूख कर लेते है। ग्राहकों की कमी के कारण करोबारीयों का करोबार हर दिन प्रभावित होता है। अतिक्रमण के कारण नालों की नियमित साफ-सफाई नही होने से दुकानों के बाहर ही गंदगी जमा हो जाती है। पानी की निकासी नही होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। पानी निकासी की समस्या के लिए कई बार दुकानदार और स्थानीय लोग नाला निर्माण की मांग कर चुके है, लेकिन समाधान नही होने के कारण बरसात में जलभराव की परेशानी दुकानदारों के सामने उत्पन्न हो जाती है। ----------------- -- पथ प्रकाश की सुविधा नहीं होने के कारण शाम होते ही छा जाता है अंधेरा शहर का मुख्य मार्ग होने के बावजूद भी पथ प्रकाश की सुविधा नहीं होने से कारोबारी परेशान है, शाम होते ही दुकानों के बाहर अंधेरा जाने के कारण अधिकांश दुकानदारों को दुकानें बंद करनी पड़ती है। यही कारण है कि अधिकाशं लोग कामकाजी या अन्य करोबार से जुड़े होने के कारण शाम को ही खरीदारी करने के लिए जाते हैं। दुकानें बंद होने के कारण ग्राहक अन्य बाजारों का रूख कर लेते है, जिस कारण जानसठ रोड स्थित मार्केट का कारोबार प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों व स्थानीय लोगों का कहना है की मुख्य सड़क पर लाइटें लगवाने के लिए सभासद और नगर पालिका प्रशासन को शिकायत की गई है, लेकिन लाइटें नही लगने से दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि शाम होते ही शरारती तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर सड़कों पर ही शराब पीना शुरू कर देते है, और आए दिन उतपात मचाते हैं। ---------------- ---शिकायतें और सुझाव--- शिकायतें --- 1. शहर का मुख्य मार्ग होने के बावजूद पथ प्रकाश की सुविधा नही होने के कारण कारोबारियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 2. दुकानों के सामने अतिक्रमण होने से किसी भी समय जाम की स्थिति बन जाती है, नालों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण गंदगी जमा होने से बिमारी फैलने का खतरा बना रहता है। 3. जानसठ रोड पर जगह-जगह खुले डिवाइडरों के कारण आए दिन बड़े वाहनों के ओवरटेक से दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है। 4. जानसठ रोड पर सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की सुविधा नही होने के कारण दुकानदारों के साथ ही खरीदारी करने आए ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। --- सुझाव--- 1. जानसठ रोड पर आए दिन होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह खोले गए डिवाइडरों को बंद किया जाना चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके। 2. जानसठ रोड पर वाहन पार्किंग का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे दुकानों के सामने होने वाले अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से निजात मिल सके। 3. नगर पालिका स्तर से जानसठ रोड पर सार्वजनिक शौचालय व गर्मी में प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिसके लिए करोबारी मांग भी कर रहे है। 4. जानसठ रोड स्थित मार्केट के दुकानदारों की मांग पर डिवाइडरों पर लाइटें लगवाई जानी चाहिए, जिससे पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था होने से दुकानदार अधिक समय तक दुकान खोल सके। ------------- इन्होंने कहा देखिए, नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कई वार्ड और मोहल्लों के साथ-साथ बाजार आते हैं। लगातार व्यापारियों व दुकानदारों की समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। जानसठ रोड मार्केट के व्यापारियों की समस्याओं को पहली बार हिन्दुस्तान द्वारा सामने लाया गया है। अभी तक किसी व्यापारी ने आकर कोई समस्या नहीं बताई है। फिर भी मौके पर पालिका की टीम को भेजकर नालों की सफाई और पानी की समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन नगरपालिका ----------- शहर की जानसठ रोड मार्केट की जो भी समस्या है, उसके समाधान के लिए जेई निमार्ण से निरीक्षण कराया जाएगा। जो भी ऐसी समस्याएं है, जिनका समाधान नगर पालिका स्तर से संभव है, उसके लिए आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखकर जल्द समाधान कराया जाएगा। डॉ प्रज्ञा सिंह, ईओ नगर पालिका ----------- व्यापारियों ने समस्याएं गिनाई जानसठ रोड पर बने डिवाइडरों में अधिक स्पेस होने के कारण बड़े वाहन ओवरटेक करते है, जिस कारण आए- दिन दुपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। रिशान्त सैनी ----------- सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाना चाहिए। जयपाल ----------- नगर पालिका द्वारा नालों की नियमित साफ-सफाई नहीं कराए जाने के कारण गंदगी जमा हो जाती है, जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। मोंटी पाल ----------- जानसठ रोड पर वाहन पार्किंग नहीं होने के कारण बैंकेट हॉल में शादी समारोह के समय जाम की स्थिति उत्पन हो जाती है, समस्या के समाधान के लिए वाहन पार्किंग का निर्माण कराया जाना चाहिए। शाहवेज मलिक ----------- रोड के एक साइड नाला नहीं होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पाती है, जबकि बरसात जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। नगर पालिका स्तर से नाले का निर्माण कराया जाना चाहिए। राहुल ----------- मार्केट और मुख्य मार्ग पर सफाई कर्मचारी नियमित साफ-सफाई के लिए नहीं आते है, जिस कारण मुख्य मार्ग सहित दुकानों के बाहर गंदगी जमा होने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। मनोज धीमान ----------- बढ़ती गर्मी में खरीदारी करने आए ग्राहकों की प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर का निर्माण नहीं कराया गया है, जिस कारण दुकानदारों को खुद से ही पैसे देकर पानी के कैम्पर मंगवाने पड़ते है। दीपक गोयल ----------- जानसठ रोड पर हर दिन हजारों ग्राहक खरीदारी करने के लिए आते है, लेकिन सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रमन धीमान ----------- जानसठ रोड पर बने डिवाइडरों के बीच खाली जगह को बंद किया जाना चाहिए, जिससे बड़े वाहनों के ओवरटेक से होनी वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। सुनील ----------- जानसठ रोड पर बैंकों और बड़े शोरूमो के बाहर अक्सर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, जिस कारण किसी भी समय जाम की स्थिति उत्पन होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अवनीश ----------- जानसठ रोड पर शीतल पेयजल के लिए नगर पालिका को वाटर कूलर का निर्माण कराना चाहिए, जिससे खरीदारी करने आए ग्राहकों के साथ ही दुकानदार भी भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके। विवेक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।