श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया संगीतमय श्री सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ
रांची में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में संगीतमय श्री सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सुबह की पूजा के बाद भोग चढ़ाया गया और शाम को अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित...

रांची, वरीय संवाददाता। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से मंगलवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में संगीतमय श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ। मंदिर में सुबह में दैनिक पूजा के बाद भोग चढ़ाया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया। संगठन की ओर से शाम में यजमान छोटन कुमार द्वारा अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए जाने के बाद पाठ आरंभ हुआ। पाठवाचक मनीष सारस्वत एवं ओम शर्मा ने श्री गणेश वंदना के बाद संगीतमय पाठ आरंभ किया। श्रद्धालुओं ने सस्वर पाठ किया। पाठ के समापन पर आरती हुई। संगठन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बतवा कि शनिवार को श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, पुष्पा देवी पोद्दार, श्रवण ढंढ़ानिया, राजेश जायसवाल, अनिल नारनौली, स्नेह पोद्दार, छोटन कुमार, गौरव अग्रवाल मोनू समेत अन्य की भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।