कटिहार : रेडक्रॉस ने अग्नि पीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री
कटिहार में रेडक्रॉस सोसाइटी ने अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। चेयरमैन डॉ रंजना झा के निर्देश पर मनसाही और बरारी प्रखंड के प्रभावित परिवारों को तिरपाल और किचन बर्तन का सेट दिया गया।...

कटिहार, निज संवाददाता। रेडक्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन डॉ रंजना झा के निर्देश पर मनसाही और बरारी प्रखंड के अग्नि पीड़ित परिवारों को कटिहार स्थित रेडक्रॉस भवन बुलाकर राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह जानकारी सचिव संतोष गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बरारी प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के चंदननगर गांव के राजू मंडल, खोखा मंडल, अशोक कापरी, गीता देवी सहित कई परिवारों के घर अगलगी से तबाह हो गए थे। राहत सामग्री में एक बड़ा तिरपाल, किचन के 36 बर्तन का सेट दिया गया ताकि प्रभावितों की मदद हो सके। प्रकल्प प्रमुख भुवन अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच जाकर स्थिति का जायजा लिया गया।
कई क्षेत्रों में विगत दिनों अगलगी से प्रभावित लोगों के बीच संस्था द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है। चेयरमैन डॉ रंजना ने खाना बनाते समय विशेष सावधानी बरतने का सुझाव दिया। बताया कि रेड क्रॉस का उद्देश्य ही आपदा की घड़ी में साथ खड़े रहना एवं बचाव करना है। पूर्व चेयरमैन अनिल चमडिया ने कहा कि लोगों की मदद करना परमार्थ का कार्य होता है। प्रबंध समिति सदस्य बबन झा ने खाना बनाने वाली जगह पर पानी से भरी बाल्टी रखने,शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए बिजली के तारों को दुरुस्त रखने की अपील की। मौके पर कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे, गौरीशंकर चौधरी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।