नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने की मांग
त्रिवेणीगंज में मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में नशीली दवाओं की बिक्री खुलेआम हो रही है। इससे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 13 May 2025 05:56 PM

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों के मेडिकल स्टोर में इन दिनों खुलेआम नशीले दवाओं की बिक्री हो रही है। इससे क्षेत्र के युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। लोगों ने बताया कि कई दुकानदार चोरी-छिपे नशीले दवाओं की बिक्री करते हैं। युवा वर्ग इन दवाओं का उपयोग नशे के लिए करते हैं। इससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। कहा कि विभाग द्वारा छापेमारी नहीं की जाने के कारण दुकान इसे बेच रहे हैं। लोगों ने डीएम से इस पर रोक लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।