Revenue Employees Continue Mass Leave Until Government Addresses Demands in Chapra मांग पूरी होने तक राजस्व कर्मचारी रहेंगे अवकाश पर, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRevenue Employees Continue Mass Leave Until Government Addresses Demands in Chapra

मांग पूरी होने तक राजस्व कर्मचारी रहेंगे अवकाश पर

छपरा में राजस्व कर्मचारियों ने सरकार से अपनी 17 सूत्री मांगों को पूरा करने की अपील की है। जब तक सरकार इस पर पहल नहीं करती, कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इससे अंचल कार्यालय के कार्य प्रभावित हो रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 17 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
मांग पूरी होने तक राजस्व कर्मचारी रहेंगे अवकाश पर

छपरा, एक संवाददाता। राजस्व कर्मचारियों की मांगों पर सरकार जबतक पहल नहीं करेगी तब तक राजस्व कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर बने रहेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के भवन में शनिवार को आयोजित बैठक में राजस्व कर्मचारियों ने यह घोषणा की। वे 17 सूत्री मांगों को लेकर पिछले दस दिनों से सामूहिक अवकाश पर हैं। उनके अवकाश पर रहने से अंचल कार्यालय का कार्य प्रभावित है। बैठक में कर्मचारियों ने सुपौल -मधुबनी के राजस्व कर्मचारियों के निलंबनपूर्ण दंडात्मक कार्य को अनुचित ठहराते हुए कड़ी निंदा की । बैठक में वर्तमान परिस्थितियों में आयी विषम विसंगतियां तथा कार्यों के निष्पादन में उत्पन्न तकनीकी समस्या को देखते हुए ग्रेड पे में सुधार करते हुए 1900 के स्थान पर 2800 किये जाने , गृह जिला में पदस्थापन व शीघ्र ही सभी राजस्व कर्मचारियों को सेवा संपुष्टि करने , एसीपी, एमएसपी का लाभ दिये जाने समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी अडिग हैं।

बैठक में गोपगुट के जिला सचिव सैयद मोहम्मद नजमी ,बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ गोपगुट के कार्यकारी अध्यक्ष विक्की कुमार ,बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ गोपगुट सारण के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी, जिला सचिव मोहम्मद इफ्तेखार वाहिदी, उपाध्यक्ष रवि राय उपसचिव मुकुंद कुमार ,कोषाध्यक्ष राजीव कुमार ,पर्यवेक्षक चंदन कुमार ,योगेश कुमार समेत दर्जनों राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे। किसान सलाहकारों ने की आपात बैठक छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला किसान सलाहकार संघ ने कृषि समन्वयक संवर्ग भर्ती प्रोन्नति व सेवा शर्त संशोधन नियोमवली 2025 के विरोध में शनिवार को आपात बैठक की। इसमें जिले के सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे । बैठक में सभी सलाहकारों ने एक स्वर से नियमावली के खिलाफ उच्च न्यायालय में जाने का निर्णय लिया। पूर्व में कृषि विभाग की नियामवली को रद्द करने के लिए कृषि सचिव व कृषि मंत्री को स्मार पत्र भी दिया हैं । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की। मौके पर अनिल सिंह शंभु रजक, रमेश चंद्र तेंदुलकर, जितेंद्र सिंह, विद्या भूषण प्रसाद,लाल बाबु कुमार, मो सगीर अंसारी, उमेश सिंह, रमेश कुमार, राजेंद्र राय, दिलिप त्रिपाठी, मुन्ना मांझी, संजय कुमार सिंह, सुभाष कुमार, पंकज कुमार महतो, प्रेम कुमार राम,राज कुमार राम, सूर्यप्रकाश द्विवेदी व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।