दरियापुर के ग्रामीणों व व्यवसायियों का धरना- प्रदर्शन आज
दरियापुर के व्यवसायियों और ग्रामीणों ने ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने या समय में बदलाव के लिए धरना देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ट्रकों की आवाजाही से बाजारों में जाम लग रहा है और इससे...

दरियापुर। प्रखंड के ग्रामीण व व्यवसायी ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने या उसके समय में परिवर्तन को लेकर रविवार को डेरनी बाजार पर धरना -प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में व्यवसायी संघ के त्रिलोकी साह,सुनील कुमार गुप्ता व समाजसेवी सुमंत बाबा ने शनिवार को बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रकों की आवाजाही से भेल्दी, सूतीहर,डेरनी,खानपुर आदि बाजारों में अक्सर जाम लग जाता है जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है ।ग्रामीणों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। ज्ञापन में तेज रफ्तार ट्रकों से अब तक पांच लोगों की मौत हो जाने की भी चर्चा की गई है।
समाजसेवी सुमंत बाबा व व्यवसायी संघ के अध्यक्ष त्रिलोकी साह ने बताया कि धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। रविवार को डेरनी सहित सूतिहार,खानपुर सहित इस क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। इन लोगों का कहना है कि ट्रकों के रूट में बदलाव किया जाए या उसके परिचालन का समय रात्रि 9 बजे से सुबह 8 बजे के बीच रखा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।