नेटफ्लिक्स ने 'दिल्ली क्राइम 3', 'राणा नायडू 2', 'ज्वेल थीफ', 'टोस्टर', 'इश्क में नादानियां', 'आप जैसा कोई' समेत 9 सीरीज और फिल्मों के टीजर रिलीज किए हैं। इसके साथ ही इनकी स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक भी जारी किया है।
'ज्वेल थीफ' में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत मेन लीड में हैं। 'ज्वेल थीफ' का टीजर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, "दो मास्टरमाइंड, एक अनमोल हीरा और दुनिया भर में फैली डकैती। ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स, जल्द आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर।"
'राणा नायडू 2' की अनाउंसमेंट करते हुए नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "अब होगी तोड़-फोड़ की शुरुआत मामू, क्योंकि ये राणा नायडू का स्टाइल है। राणा नायडू का दूसरा सीजन साल 2025 में रिलीज होगा सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।"
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की 'टोस्टर' का भी टीजर रिलीज हुआ है। नेटफ्लिक्स की फिल्म में अर्चना पूरन सिंह और फराह खान ने कैमियो किया है। वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने किया है।
'दिल्ली क्राइम' के तीसरे सीजन का इंतजार खत्म होने वाला है। ये सीजन इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। इस बार लड़कियों की तस्करी के खिलाफ जंग लड़ी जाएगी।
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की 'इश्क में नादानियां' का भी टीजर जारी किया गया है। नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'हम फसने वाले हैं, इनके इश्क में 💕🥹 जल्द आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर।'
आर माधवन और फातिमा सना शेख पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। दोनों एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म का नाम 'आप जैसा कोई' है। ये इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
'कोहरा 2' का भी वीडियो सामने आया है। सीजन 2 में बरुण सोबती के साथ मोना सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी।
वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और जमील खान की 'मंडला मर्डर्स' का ऐलान हो गया है। इसका टीजर आप नेटफ्लिक्स के यूट्यूब पर देख सकते हैं।
'अक्का' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 'अक्का' से राधिका आप्टे एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर वापसी करने जा रही हैं। इसमें कीर्ति सुरेश भी हैं।
दिव्येंदु, पुलकित सम्राट, और सुविंदर विक्की की फिल्म 'ग्लोरी' का टीजर रिलीज हुआ है।
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का टीजर रिलीज करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'कोलकाता के सबसे खतरनाक गैंगस्टर का होगा सबसे शातिर पुलिस से सामना, खाकी: द बंगाल चैप्टर में🔥खाकी: द बंगाल चैप्टर जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर!'
ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'द रॉयल्स' का टीजर रिलीज हो गया है। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में जीनत अमान, साक्षी तंवर और मिलिंद सोमन भी हैं।
आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की 'टेस्ट' का टीजर रिवील कर दिया गया है। ये क्रिकेट ड्रामा इस साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
इसके अलावा 'डाइनिंग विद द कपूर्स', 'सारे जहां से अच्छा', 'सुपर सुब्बू', 'वीर दास: फूल वॉल्यूम' और 'The Ba***ds of Bollywood' की भी अनाउंसमेंट हुई है।