India vs Pakistan Live Score: भारत ने 6 विकेट से जीता महामुकाबला
India vs Pakistan Live Score: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से महामुकाबला जीता है। विराट कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर
IND vs PAK Highlights: भारत का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजयी अभियान जारी है। भारत ने रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 242 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर चेज किया। विराट कोहली के 'शतकीय धमाके' में पाकिस्तान तबाह हुआ। उन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान से हिसाब बराबर कर लिया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट में भारत से तीन मैच जीते हैं। भारत ने साथ ही 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सधी हुई शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें शाहीन अफरीदी ने पांचवें ओवर में बोल्ड किया। इसके बाद, कोहली ने शुभमन गिल (52 गेंदों में 46, सात चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। गिल को स्पिनर अबरार अहमद ने 18वें ओवर में बोल्ड किया। कोहली ने श्रेयस अय्यर (67 गेंदों में 56, पांच चौके और एक सिक्स) के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की अहम पार्टनरशिप की। लग रहा था कि दोनों भारत को जिताकर लौटेंगे लेकिन अय्यर 39वें ओवर में खुशदिल शाह के जाल में फंस गए। शाहीन ने 40वें ओवर में हार्दिक पांड्या (8) को पवेलियन भेजा। कोहली ने चौका लगाकर 51वां वनडे शतक कंप्लीट किया। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 82वां शतक है।
इससे पहले, पाकिस्तान टीम टॉस जीतने के बाद 49.4 ओवर में 241 पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें चौके सामिल हैं। उन्होंने शकील के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम ने 26 गेंदों में 23 रन बटोरे। उन्होंने पांच चौके मारे। इमाम-उल-हक 10 ने और सलमान आगा ने 19 रनों का योगदान दिया। खुशदिल शाह ने सातवें नंबर पर उतरने के बाद 39 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। उन्होंने दो छक्के लगाए। तैयब ताहिर (4) और हारिस राउफ (8) दहाई अंक में नहीं पहुंचे जबकि शाहीन अफरीदी का खात नहीं खुला। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए। हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक शिकार किया। पाकिस्तान के दो प्लेयर रनआउट हुए।
IND 244/4 (42.3 ओवर)
PAK 241/10 (49.4 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: भारत ने 6 विकेट से जीता महामुकाबला
India vs Pakistan Live Score: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से महामुकाबला जीता है। विराट कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे।
India vs Pakistan Live Score: अय्यर और हार्दिक लौटे पवेलियन
India vs Pakistan Live Score: भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा है। उन्होंने 67 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। अय्यर ने पांच चौके और एक छक्का मारा। उन्हें खुशदिल शाह ने 39वें ओवर में इमाम को कैच कराया। वहीं, शाहीन ने 40वें ओवर में हार्दिक पांड्या (6 गेंदों में 8) को आउट किया।
India vs Pakistan Live Score: श्रेयस अय्यर ने ठोकी फिफ्टी
India vs Pakistan Live Score: श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनके वनडे करियर की 21वीं फिफ्टी है। कोहली ने सेंचुरी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वह 81 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
India vs Pakistan Live Score: 150 के पार भारतीय टीम
India vs Pakistan Live Score: भारत ने 29वें ओवर में 150 का आंकड़ा छुआ। अय्यर ने 30वें ओवर में खुशदिल के खिलाफ दो चौके लगाए। अय्यर का आखिरी गेंद पर कैच छूटा। कोहली 64 और अय्यर 27 रन बनाकर टिके हैं। दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हो गई है।
India vs Pakistan Live Score: विराट फिफ्टी के नजदीक
India vs Pakistan Live Score: विराट कोहली फिफ्टी के नजदीक पहुंच गए हैं। उन्होंने 52 गेंदों में 43 रन जोड़ लिए हैं। श्रेयस अय्यर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। अय्यर 12 गेंदों में 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
India vs Pakistan Live Score: फिफ्टी से चूके शुभमन गिल
India vs Pakistan Live Score: भारत का दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा है। वह फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 52 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। जिसमें सात चौके शामिल हैं। गिल को स्पिनर अबरार अहमद ने 18वें ओवर में बोल्ड किया। गिल लेग स्टंप पर आई कैरम बॉल पर गच्चा खा गए। उन्होंने कोहली के साथ 69 रनों की साझेदारी की। कोहली 32 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
India vs Pakistan Live Score: फिफ्टी के करीब शुभमन गिल
India vs Pakistan Live Score: शुभमन गिल फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 46 गेंदों में 42 रन बना लिए हैं। कोहली 29 गेंदों में 24 रन जोड़ चुके हैं। कोहली सबसे तेज 14 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 299 मैचों में यह कमाल किया। कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 359 वनडे मैचों में 14 हजारी बने थे।
India vs Pakistan Live Score: शुभमन गिल को मिला जीवनदान
India vs Pakistan Live Score: शुभमन गिल को जीवनदान मिला है। खुशदिल 11वें ओवर की चौथी गेंद पर गिल का कैच टपकाया। गिल ने बैकऑफ लेंथ गेंद पर पुल शॉट खेला मगर खुशदिल मिडविकेट पर कैच नहीं पकड़ सके। गिल 36 और कोहली 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
India vs Pakistan Live Score: टीम इंडिया पहुंची 50 के पार
India vs Pakistan Live Score: टीम इंडिया नौवें ओवर में 50 के पार पहुंची है। शाहीन द्वारा डाले गए गिल ने दो चौके मारे। गिल 35 और विराट कोहली 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
India vs Pakistan Live Score: शाहीन के जाल में फंसे रोहित
India vs Pakistan Live Score: भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है। कप्तान रोहित ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। रोहित ने गिल के साथ 31 रन की साझेदारी की।
India vs Pakistan Live Score: रोहित ने नसीम को लिया आड़े हाथ
India vs Pakistan Live Score: रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर में नसीम शाह को आड़े हाथ लिया। उन्होंने तीसरी गेंद पर स्लिप के ऊपर से चौका लगाया, जो एज लगने के बाद गया। रोहित ने चौथी गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का ठोका।
India vs Pakistan Live Score: भारतीय पारी का हुआ आगाज
India vs Pakistan Live Score: भारतीय पारी का आगाज हो गया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला और तीन रन खर्च किए, जिसमें एक वाइड है। रोहित ने सिंगल निकाला।
India vs Pakistan Live Score: भारत को मिला 242 का टारगेट
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान ने भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर खुशदिल शाह रहे, जिन्होंने 39 गेंदों में 38 रन बनाए।
India vs Pakistan Live Score: हारिस राउफ हुए रनआउट
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान ने नौवां विकेट गंवा दिया है। हारिस राउफ 49वें ओवर में रनआउट हो गए। उन्होंने 7 गेंदों 8 रन बनाए, जिसमें एक सिक्स शामिल हैं।
India vs Pakistan Live Score: नसीम शाह सस्ते में लौटे
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान का आठवां विकेट नसीम शाह के तौर पर गिरा है। उन्होंने 16 गेंदों में एक चौके के जरिए 14 रन बटोरे। नसीम को स्पिनर कुलदीप ने 47वें ओवर में कोहली को कैच कराया।
India vs Pakistan Live Score: कुलदीप ने दिया डबल झटका
India vs Pakistan Live Score: कुलदीप यादव ने 43वें ओवर में पाकिस्तान को डबल झटका दिया है। उन्होंने चौथी गेंद पर सलमान आगा (24 गेंदों में 19) को जडेजा के हाथों लपकवाया और पांचवीं गेंदपर शाहीन अफरीदी (0) को एलबीडब्ल्यू किया। खुशदिल शाह 20 रन बनाकर टिके हैं।
India vs Pakistan Live Score: 40 ओवरों के पाकिस्तान 200 से दूर
India vs Pakistan Live Score: 40 ओवरों के पाकिस्तान का स्कोर 183/5 है। सलमान 15 और खुशदिल 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। रविंद्र जडेजा ने 37वें ओवर की पहली गेंद पर तैयब ताहिर को बोल्ड किया। उन्होंने 6 गेंदों में महज एक रन बनाया। सलमान आगा 6 और खुशदिल शाह 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
India vs Pakistan Live Score: शकील फिफ्टी जड़कर लौटे
India vs Pakistan Live Score: हार्दिक ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने 35वें ओवर में सऊद शकील को अक्षर के हाथों कैच कराया। शकील ने 76 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल हैं।
India vs Pakistan Live Score: अक्षर ने रिजवान को किया बोल्ड
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान का तीसरा विकेट कप्तान मोहम्मद रिजवान के रूप में गिरा है। उन्होंने 77 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिजवान को बोल्ड किया। रिजवान ने शकील के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप की। शकील 58 और सलमान आगा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs Pakistan Live Score: शकील-रिजवान की शतकीय साझेदारी
India vs Pakistan Live Score: शकील और रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कंप्लीट हो चुकी है। दोनों ने 141 गेंदों ऐसा किया। शकील 56 और रिजवान 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 150/2 है। हर्षित ने ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान का कैच टपका दिया।
India vs Pakistan Live Score: सऊद शकील ने जड़ा अर्धशतक
India vs Pakistan Live Score: सऊद शकील ने 63 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। यह उनके वनडे करियर की चौथी फिफ्टी है। रिजवान 41 रन बनाकर बल्लेबाज कर रहे हैं।
India vs Pakistan Live Score: शकील-रिजवान अर्धशतक के नजदीक
India vs Pakistan Live Score: शकील और रिजवान अर्धशतक के नजदीक पहुंच गए हैं। शकील ने 60 गेंदों में 44 रन बटोर लिए हैं। रिजवान 68 गेंदों में 39 रन बनाकर टिके हैं। दोनों के बीच 80 रनों से अधिक की पार्टनरशिप हो चुकी है। 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 129/2 है।
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान टीम 100 के पार
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान टीम ने 26वें ओवर में जाकर 100 का आंकड़ा पार किया है। पाकिस्तान ने दसवें ओवर से चला आ रहा बाउंड्री का सूखा भी समाप्त कर दिया है। रिजवान ने 25वें ओवर में जडेजा के खिलाफ एक चौका लगाया और शकील अगले ओवर में कुलदीप के सामने दो चौके मारे। रिजवान 24 और शकील 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 60 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।
India vs Pakistan Live Score: रोहित ने जडेजा को थमाई गेंद
India vs Pakistan Live Score: कप्तान रोहित ने पहली बार स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 23वें ओवर में गेंद थमाई। जडेजा ने चार रन खर्च किए। शकील ने तीन और रिजवान ने एक रन बनाया। शकील 26 और रिजवान 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
India vs Pakistan Live Score: 10 ओवर से नहीं लगी बाउंड्री
India vs Pakistan Live Score: भारतीय गेंदबाजों का दबदबा जारी है। 20 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 79/2 है। पाकिस्तान ने पिछले 10 ओवर से कोई बाउंड्री नहीं लगाई है। शकील 34 गेंदों में 20 और रिजवान 34 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs Pakistan Live Score: भारत ने पाकिस्तान पर बढ़ाया दबाव
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान पर भारत लगातार दबाव बढ़ा रहा है। कप्तान रिजवान और शकील टुक-टुक कर रहे हैं। रिजवान 10 और शकील 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने अभी तक 46 गेंदों में 25 रन जोड़े हैं।
India vs Pakistan Live Score: रनों को तरसे शकील-रिजवान
India vs Pakistan Live Score: भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान पर लगाम लगा रखी है। शकील-रिजवान रनों को तरस रहे हैं। शकील 22 गेंदों में 9 और रिजवान 16 गेंदों में 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हार्दिक ने 13वें औवर में दो और शमी ने 14वें ओवर में दो रन दिए। वहीं, हार्दिक ने 15वें ओवर में दो रन खर्च किए। पाकिस्तान ने पिछले पांच ओवरों से कोई बाउंड्री नहीं लगाई है।
India vs Pakistan Live Score: मोहम्मद शमी मैदान पर लौटे
India vs Pakistan Live Score: मोहम्मद शमी मैदान पर लौट आए हैं। उन्होंने 12वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज तीन रन दिए। रिजवान और शकील 6-6 के निजी स्कोर पर हैं।
India vs Pakistan Live Score: अक्षर ने इमाम को किया रनआउट
India vs Pakistan Live Score: पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। पाकिस्तान ने शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट गंवाकर 52 रन बटोरे। इमाम-उल-हक दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हुए। उन्होंने मिड ऑन शॉट खेला लेकिन अक्षर ने शानदार थ्रो पर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 26 गेंदों में 10 रन जुटाए। सऊद शकील 3 और कप्तान रिजवान 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
India vs Pakistan Live Score: हार्दिक ने किया बाबर का शिकार
India vs Pakistan Live Score: हार्दिक पांड्या के जाल में बड़ी मछली फंसी है। उन्होंने बाबर आजम को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलात दिलाई। उन्होंने ऑफ स्टंप के काफी बाहर की लेंथ गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमाया। बाबर ने 26 गेंदों में पांच चौकों के जरिए 23 रन की पारी खेली। उन्होंने इमाम के साथ 41 रनों की साझेदारी की।
India vs Pakistan Live Score: बाबर ने जड़ा एक और चौका
India vs Pakistan Live Score बाबर आजम ने हार्दिक पांड्या द्वारा डाले गए सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारा। उन्होंने वर और कवर प्वाइंट के बीच में शॉट खेला। बाबर 14 और इमाम 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
India vs Pakistan Live Score: शमी को मैदान से बाहर जाना पड़ा
India vs Pakistan Live Score: शमी को मैदान से बाहर जाना पड़ा है। वह पांचवें ओवर की चौथी गेंद के बाद थोड़े असहज नजर आए। ऐसे में फीजियो को बुलाया गया। वह ओवर कंप्लीट होने के बाद बाहर चल गए। 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 25/0 है।
India vs Pakistan Live Score: बाबर के बल्ले से निकले दो चौके
India vs Pakistan Live Score: हर्षित ने चौथे ओवर में 8 रन दिए। बाबर ने तीसरी गेंद पर मिड ऑन और मिडविकेट के बीच से बाउंड्री लगाई और फिर पांचवीं गेंद पर शॉर्ट कवर के बाई ओर ड्राइव कर चार रन बटोरे।
IND vs PAK Live Score: हर्षित ने डाला किफायती ओवर
IND vs PAK Live Score: हर्षित राणा ने किफायती ओवर डाला है। उन्होंने दूसरे ओवर में महज चार रन खर्च किए, जिसमें एक वाइड है। बाबर आजम का खाता खुला गया है। उन्होंने पांचवीं गेंद पर डबल निकाला।
IND vs PAK Live Score: टॉस के बाद रिजवान ने ये कहा
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है। एक अच्छा टारगेट रखना चाहते हैं। आईसीसी इवेंट में हर मैच महत्वपूर्ण होता है। हम चीजों को सामान्य रखेंगे। खिलाड़ी इन कंडीशन से परिचित हैं, हमने यहां अच्छा किया है और हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमें अपना आखिरी गेम में हार मिली लेकिन यह अब हमारे लिए अतीत की बात हो चुकी है।
IND vs PAK Live Score: टॉस गंवाने के बाद क्या बोले रोहित?
IND vs PAK Live Score: कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने टॉस जीता इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच लास्ट गेम की तरह दिख रही है। हमारे पास अनुभवी बैटिंग यूनिट, इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिचें धीमी हो जाती हैं तो हमें क्या करने की जरूरत है। टीम से ओवरऑल परफॉर्मेंस की आवश्यकता है - बल्ले और गेंद के साथ। आखिरी गेम हमारे लिए आसान नहीं था। आप दबाव में खुद को टेस्ट करना चाहते हैं।
IND vs PAK Live Score: भारत ने बनाया टॉस हारने का रिकॉर्ड
IND vs PAK Live Score: भारत ने वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का वर्ल्ड कर बना दिया है। भारत लगातार 12 टॉस हार चुका है। टीम इंडिया ने इस मामले में नीदरलैंड्स को पीछा छोड़ है, जिसने 2011 से 2013 तक लगातार 11 टॉस गंवाए थे।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग XI
IND vs PAK Live Score: इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हरिस राउफ, अब्रार अहमद।
IND vs PAK Live Score: भारत की प्लेइंग XI
IND vs PAK Live Score: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एक्सार पटेल, केल राहुल (विकेटकीपर), हार्डिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।