Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPolice Action in Misconduct Case During Power Cut in Bapugram

ऊर्जा निगम की टीम से अभद्रता में कार्रवाई

चार दिन पहले बापूग्राम में बिजली कनेक्शन काटते समय ऊर्जा निगम की टीम से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अवर अभियंता की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। घटना 19...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 23 Feb 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
ऊर्जा निगम की टीम से अभद्रता में कार्रवाई

चार दिन पूर्व बापूग्राम में बिजली कनेक्शन काटने के दौरान ऊर्जा निगम की टीम से की गई अभद्रता के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह घटना 19 फरवरी की है, जिसमें अवर अभियंता श्याम सुंदर ने तहरीर में बताया कि वह टीम के साथ बापूग्राम की गली नंबर तीन में राजस्व वसूली को पहुंचे थे। इसीबीच एक महिला को बिजली कनेक्शन काटने के दौरान जतिन कुमाार, प्रकाश भट्ट, राजकुमार सभी निवासी बापूग्राम, ऋषिकेश व अज्ञातों ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालते हए गाली-गलौच भी की। तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों और अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें