Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsImpact of Kanwar Yatra on Bus Services in Kumaon and Garhwal Regions

कांवड़ यात्रा से प्रभावित हुई रोडवेज बस सेवा

कांवड़ यात्रा को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल के बीच रोडवेज की बस सेवा भी प्रभावित हो गई है। काशीपुर से देहरादून, मेरठ, हरिद्वार, चंडीगढ़ व दिल्ली रूटों पर

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 23 Feb 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ यात्रा से प्रभावित हुई रोडवेज बस सेवा

काशीपुर, संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल के बीच रोडवेज की बस सेवा भी प्रभावित हो गई है। काशीपुर से देहरादून, मेरठ, हरिद्वार, चंडीगढ़ व दिल्ली रूटों पर सर्वाधिक दिक्कतें आ रही हैं। इन रूटों पर बसों का रूट डायवर्ट होने से यात्रियों को अधिक किराया चुकता करना पड़ रहा है। काशीपुर डिपो से विभिन्न रूटों पर डिपो और अनुबंधित करीब 50 बसों का संचालन होता है। इन दिनों हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्त गंतव्यों को लौट रहे हैं। ऐसे में कावड़ यात्रा के चलते कई मार्ग आम यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। डायवर्जन के कारण कई रूटों पर रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। रूट काफी लंबे होने से बसों का टाइम टेबल भी बिगड़ गया है और यात्री परेशान हो रहे हैं। काशीपुर से देहरादून, हरिद्वार और चंडीगढ़ जाने वाली बसों को काफी घूमकर जाना पड़ रहा है। बदले रूट से संचालन के कारण देहरादून के किराये में करीब 100 रुपये तक का इजाफा हुआ है। काशीपुर डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने बताया कि शनिवार को धामपुर से बसों को वापस लौटा दिया गया। जबकि रविवार को दो बसों को जसपुर में ही रोककर लौटा दिया गया। दिल्ली जाने वाली बसों को बृजघाट से डायवर्ट किया जा रहा है। इन बसों को बुलंदशहर होकर दिल्ली भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें