Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPolice Arrests Minor Kidnapper in Lucknow Victim Rescued

नाबालिग के अपहरण का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर 15 दिसंबर को मामला दर्ज हुआ। 22 फरवरी को सीसीटीवी और सर्विलांस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 23 Feb 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग के अपहरण का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विकासनगर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि बीती 14 दिसंबर को उसकी नाबालिग बेटी पांवटा साहित गई थी, जो वापस नहीं आई। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने 15 दिसंबर को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता की तलाश शुरू कर दी। संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सर्विलांस करने, सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर 22 फरवरी को शाम साढ़े छह बजे पीड़िता और अपहर्ता को ट्रांसपोर्टनगर, मेट्रो स्टेशन के पास थाना सरोजनी नगर जिला लखनऊ से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि पीड़िता के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट की धारा को भी जोड़ा गया है। आरोपी रज्जन द्विवेदी पुत्र चन्द्रेश द्विवेदी, निवासी ग्राम दायम पूर्वा थाना थानगांव जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें