Hindi Newsगैलरीमनोरंजनये हैं धर्मेंद्र की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शोले नहीं बल्कि इस मूवी ने मारी नंबर 1 पर बाजी

ये हैं धर्मेंद्र की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शोले नहीं बल्कि इस मूवी ने मारी नंबर 1 पर बाजी

धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरा से की थी जो साल 1960 में रिलीज हुई थी। अब आपको बताते हैं उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में।

Sushmeeta SemwalSat, 8 March 2025 09:25 PM
1/9

धर्मेंद्र की फिल्में

धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ही मैन कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आज बताते हैं आपको धर्मेंद्र की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में।

2/9

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

धर्मेंद्र की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। इस फिल्म ने भारत में 182.5 करोड़ की कमाई की थी।

3/9

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म में धर्मेंद्र के साथ शाहिद कपूर, कृति सेनन भी थे। इस फिल्म ने भारत में 101.25 करोड़ की कमाई की थी।

4/9

अपने

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की फिल्म अपने ने भारत में 21.9 रकोड़ और वर्ल्डवाइड 38.81 करोड़ की कमाई की थी।

5/9

शोले

इसके बाद आती है फिल्म शोले जो 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 15.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 50 करोड़ कमाए थे।

6/9

यमला पगला दीवाना फिर से

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से ने भारत में 11.7 करोड़ और वर्ल्डवाइड 17 करोड़ की कमाई की थी।

7/9

मैदान ए जंग

साल 1995 में रिलीज हुई धर्मेंद्र की फिल्म मैदान ए जंग ने भारत में 4 करोड़ और वर्ल्डवाइड 6.17 करोड़ कमाए थे।

8/9

सीता और गीता

इसके बाद आती है 1972 में रिलीज हुई फिल्म सीता और गीता जिसने भारत में 3.2 और वर्ल्डवाइड 16.4 करोड़ की कमाई की थी।

9/9

फूल और पत्थर

1966 में रिलीज हुई फिल्म फूल और पत्थर ने भारत में 2.7 करोड़ और वर्ल्डवाइड 14.4 करोड़ की कमाई की थी।