Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police busted illegal betting racket in govindpuri and arrested 11 people

दिल्ली में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़; पुलिस ने 11 को दबोचा, फ्लेक्स बोर्ड बरामद

दिल्ली पुलिस ने गोविंदपुरी में एक अवैध सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़; पुलिस ने 11 को दबोचा, फ्लेक्स बोर्ड बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इसं सबंध में 11 गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 83 हजार रुपये, सट्टेबाजी की पर्चियां और फ्लेक्स बोर्ड बरामद किए हैं। यह गिरोह दो जगहों से संचालित होता था। गिरफ्तार आरोपियों में गोविंदपुरी निवासी अशोक कुमार उर्फ ​​काले, रोहित गुलाटी,संजू,विष्णु, राशिद, मेहताब आलम, मुश्ताक अंसारी, रूहिदास, गुफरान, महफूज और धर्मेंद्र शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच ने बताया कि दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में अशोक गुलाटी उर्फ ​​काले नामक के एक व्यक्ति के बारे में यह सूचना मिली थी कि अपने साथियों के साथ संगठित तरीके से सट्टेबाजी का संचालन कर रहा है। सूचना के आधार पर जांच करने पर यह पता चला कि अशोक गुलाटी उर्फ ​​काले और उसका बेटा संजू में दो जगहों पर पर्चियों पर अवैध सट्टा चला रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गोविंदपुरी इलाके में ट्रांजिट कैंप स्थित बी ब्लॉक और गोविंदपुरी के ही गली नंबर 10 में दो जगहों पर एक साथ छापेमारी की।

इन स्थानों पर सरगना अशोक गुलाटी उर्फ ​​काले और उसके बेटे सोनू सहित कुल 11 लोग पर्चियों पर सट्टा लगाते वक्त पकड़े गए। फिर इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि अशोक उर्फ ​​काले,रोहित गुलाटी और संजू इस गैंग के आयोजक थे। जबकि अन्य खेलने वाले थे। अशोक इस गिरोह के ग्राउंड लेवल और पहले स्तर पर काम करता है। वह नोट पैड पर सट्टा नंबर नोट करता था और सट्टा लगाने के इच्छुक लोगों को डील करता था।

पूछताछ में उसने बताया कि वह आमतौर पर सट्टे की आगे की किसी कड़ी को अपने साथ नहीं रखता था। वह सबकुछ अपने स्तर पर ही करता था। अगर किसी सट्टा लगाने वाले शख्स द्वारा खेला गया कोई भी नंबर खुलता है तो इनाम की राशि वह देता है। आरोपी अशोक कुमार उर्फ ​​काले ने छठी कक्षा तक पढ़ाई की है और वह एक डिपार्टमेंटल स्टोर चलाता था। वह इस सट्टा रैकेट का सरगना है।

आर्थिक नुकसान के कारण और आसानी से पैसा कमाने के लिए, उसने पर्चियों पर नंबर लिखकर सट्टा लगाना शुरू किया था। वह सट्टा लगाने के लिए गोविंदपुरी में अपने दो पतों का इस्तेमाल कर रहा था। वह पहले आबकारी और जुआ अधिनियम के दो मामलों में शामिल रहा है। वहीं आरोपी रोहित गुलाटी ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह अपने चाचा अशोक गुलाटी उर्फ ​​काले के साथ सट्टा लगाने में शामिल हो गया। जबकि आरोपी संजू ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह भी अपने पिता के साथ अवैध सट्टा व्यापार में शामिल हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।