कीटनाशक दवा डाल फसल नष्ट करने का आरोप
भवनाथपुर के अरसली उतरी गांव के बीरेंद्र गुप्ता ने तीन लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदीप साह, परमानंद गुप्ता और आनंद गुप्ता ने उनकी एक एकड़ गेहूं की फसल में कीटनाशक डालकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 9 March 2025 06:41 PM

भवनाथपुर। थाना क्षेत्र के अरसली उतरी गांव निवासी बीरेंद्र गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर तीन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि भवनाथपुर बाजार निवासी प्रदीप साह, परमानंद गुप्ता और आनंद गुप्ता ने उनके रैयती एक एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल में कीटनाशक दवा डालकर उसे नष्ट कर दिया। उक्त लोगों ने पहले भी उनकी धान की फसल को काटकर बर्बाद कर दिया था। उन्होंने थाना में लिखित शिकायत की थी। जानबूझकर उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।