Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Road Accident in Aurai Two Youths Injured One Dies

सड़क हादसे में जख्मी बाइक सवार युवक की मौत

Unnao News - औरास के शिवपुरी गांव में हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए थे। एक युवक की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिवार में शोक का माहौल है। मृतक का अंतिम संस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 9 March 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में जख्मी बाइक सवार युवक की मौत

औरास, संवाददाता। थाना क्षेत्र के औरास-रहीमाबाद मार्ग स्थित शिवपुरी गांव के पास पिछले रविवार को हुए सड़क हादसे में बाइकों की भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए थे। इनको सीएचसी डॉक्टर ने हालत नाजुक देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। शनिवार रात औरास के मुसल्यावां गांव निवासी युवक की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। लखनऊ थाना मॉल क्षेत्र के सैदापुर गांव के रहने वाले मैकूलाल का तीस वर्षीय बेटा बबलू दो मार्च यानी रविवार दोपहर औरास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर अजिगांव में अपने रिश्तेदार के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के बाद बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच जैसे ही थाना क्षेत्र के औरास-रहीमाबाद मार्ग स्थित शिवपुरी गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहा मुसलावा गांव निवासी अक्षय लाल का उन्नीस वर्षीय बेटे आकाश की बाइक से दूसरी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए थे। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी औरास पर भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत नाजुक देख घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। जिसमें आठ मार्च शनिवार रात मुसल्यावां गांव निवासी आकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों ने गांव के बाहर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।