मुंबई में करा रहे थे इलाज, मैनपुरी अस्पताल का दिया मेडिकल
Mainpuri News - मैनपुरी। श्री सरस्वती इंटर कॉलेज अजीतगंज एक बार फिर चर्चाओं में है। प्रधानाचार्य पर छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप के प्रकरण में सहायक अध्यापक का वेतन र

श्री सरस्वती इंटर कॉलेज अजीतगंज एक बार फिर चर्चाओं में है। प्रधानाचार्य पर छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप के प्रकरण में सहायक अध्यापक का वेतन रोक दिया गया है। बीते वर्ष सितंबर माह में कॉलेज की छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए थे। सहायक अध्यापक द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण में विरोधाभास होने पर प्रधानाचार्य, प्रबंधक ने फरवरी माह का वेतन रोक दिया है। उधर इस मामले में महिला आयोग से शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता शिक्षक ने जांच समिति को शपथ पत्र देकर आरोप वापस ले लिए हैं। श्री सरस्वती इंटर कॉलेज अजीतगंज के सहायक अध्यापक अरुण प्रकाश ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी कि कॉलेज के प्रधानाचार्य छात्राओं से अश्लील बातें करते हैं। कॉलेज की शिक्षा का माहौल खराब हो रहा है। छात्राओं द्वारा आरोप लगाने से जुड़ा वीडियो 29 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस शिकायत पर डीएम के निर्देश पर डीआईओएस सतीश कुमार ने जांच के लिए जांच समिति का गठन कर दिया। जांच समिति में शामिल एडीआईओएस रघुराज सिंह पाल, प्रधानाचार्या जीजीआईसी मानपुर हरी सुलक्षणा शर्मा, प्रधानाचार्य जीआईसी अशोक कुमार ने एक फरवरी को कॉलेज पहुंचकर जांच की। जहां सहायक अध्यापक श्वेतांक दीक्षित उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से अनुपस्थित मिले। छात्रों की संख्या न्यून मिली। इस संबंध में समिति ने प्रधानाचार्य और प्रबंधक को श्वेतांक दीक्षित के अनुपस्थिति के संबंध में उक्त घटना के प्रकरण में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।