सेवानिवृत शिक्षक को दी गई विदाई
भवनाथपुर के पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा में रविवार को सेवानिवृत शिक्षक रामानंदन बैठा को भावभीनी विदाई दी गई। बीइइओ रंभा चौबे और अन्य शिक्षकों ने उन्हें अंगवस्त्र और उपहार प्रदान किए। इस...

भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षक रामानंदन बैठा को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीइइओ रंभा चौबे, शिक्षक नेता कमलेश्वर पांडेय, उपमुखिया वैश खान, प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी सहित अन्य शिक्षकों सेवानिवृत शिक्षक को अंगवस्त्र और उपहार प्रदान किया। मौके पर बीइइओ ने एक योग्य जुझारू और आयरन मैन की तरह कार्य करने वाले शिक्षक का विदाई समारोह आयोजित है। उनके कार्यकाल से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने अपने दायित्व का इमानदारी के साथ निर्वहन किया। मौके पर प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी, बीपीओ रविन्द्र मेहता, शिक्षक संघ के जिला महासचिव प्रभात रंजन, शिक्षक दिलीप उपाध्याय, रोहिणीकांत देव पांडेय, राजीव रंजन द्विवेदी, संजय कुमार, सतीश चौबे सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।