Hindi NewsगैलरीमनोरंजनBigg Boss 18 Top 10: बिग बॉस के टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट, यह कंटेस्टेंट बना नंबर वन

Bigg Boss 18 Top 10: बिग बॉस के टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट, यह कंटेस्टेंट बना नंबर वन

  • Bigg Boss 18 Top 10 Contestants List: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। अभी तक 11 हफ्ते हो चुके हैं और अब गिनती के ही खिलाड़ी शो में बचे हैं। तो चलिए जान लेते हैं टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट, और उनकी पोजिशन्स।

Puneet ParasharTue, 24 Dec 2024 06:35 PM
1/11

बिग बॉस के टॉप 10 कंटेस्टेंट

बिग बॉस सीजन 18 का सफर तेजी से ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है और इस बीच घर में गिनती के ही कंटेस्टेंट बचे हैं। अब देखना यह है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जाएगा। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जो कि काफी हद तक ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 5 लिस्ट से मेल खा रही है। तो चलिए जानते हैं बिग बॉस हाउस के टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची।

2/11

रजत दलाल

करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद रजत दलाल अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि 11वें हफ्ते की रैंकिंग के आधार पर सबसे ज्यादा वोटों के साथ रजत दलाल लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

3/11

विवियन डीसेना

बिग बॉस का लाडला विवियन डीसेना लगातार घेरे जाने के बावजूद टॉप 10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टिका हुआ है। यानि रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच मुकाबला कांटे का है।

4/11

करणवीर मेहरा

फराह खान ने बिग बॉस को द करणवीर मेहरा शो बता दिया था और एक्टर की पॉपुलैरिटी का ग्राफ बीच में तेजी से ऊपर गया था। लेकिन 11वें हफ्ते में 5,196 वोटों के साथ एक्टर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

5/11

चाहत पांडे

टॉप 10 की लिस्ट में चाहत पांडे सबसे ऊपर मौजूद फीमेल खिलाड़ी हैं। लेकिन ओवरऑल वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। चाहत पांडे को ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय करने के लिए और जोर लगाना होगा।

6/11

चुम दरंग

बीच में काफी पॉपुलर हुईं कंटेस्टेंट चुम दरंग फिर एक बार नीचे खिसक गई हैं और 11वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट में उन्हें नंबर 5 की पोजिशन मिली है।

7/11

अविनाश मिश्रा

बिग बॉस हाउस में अविनाश मिश्रा को करणवीर मेहरा के साथ झगड़ों के लिए शुरू में काफी फेम मिला था, लेकिन 11वें हफ्ते तक आते-आते एक्टर लिस्ट में नंबर 6 पर आ गए हैं।

8/11

श्रुतिका अर्जुन

सबसे मजबूत 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में बिग बॉस तक ने 1,275 वोटों के साथ फीमेल कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन को 7वीं पोजिशन दी है। चुलबुले अंदाज में शो की जान बन गईं श्रुतिका के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने की संभावना कम ही नजर आ रही है।

9/11

ईशा सिंह

बिग बॉस हाउस में काफी ड्रामा ऐड कर चुकीं ईशा सिंह को भी टॉप 10 की लिस्ट में काफी नीचे जगह मिली है और वह इस लिस्ट में 8वीं पोजिशन पर बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को सिर्फ 999 वोट ही मिल पाए हैं।

10/11

कशिश कपूर

बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुईं कशिश कपूर के शो जीतने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन वोटिंग मीटर तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। लिस्ट में उन्हें 9वीं पोजिशन मिली है।

11/11

सारा अरफीन खान

लिस्ट में सबसे नीचे मौजूद खिलाड़ी की बात करें तो यहां पर सारा अरफीन खान हैं, जिन्हें बिग बॉस हाउस में काफी कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा है। बिग बॉस तक की वोटिंग में उन्हें 10वीं पोजिशन मिली है।