Hindi Newsफोटोचैंपियंस ट्रॉफी में यंग-लैथम का धमाल, 10 PHOTOS में देखिए न्यूजीलैंड की पारी

चैंपियंस ट्रॉफी में यंग-लैथम का धमाल, 10 PHOTOS में देखिए न्यूजीलैंड की पारी

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। इसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग से पाकिस्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। 10 तस्वीरों में देखिए न्यूजीलैंड की पारी...

DeepakWed, 19 Feb 2025 08:33 PM
1/10

टॉस टाइम

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले टॉस हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, आसिफा भुट्टो जरदारी और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद नजर आए।

2/10

उत्साहित दर्शक

पाकिस्तान लंबे समय के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। कराची के नेशनल स्टेडियम में यह मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे।

3/10

सुरक्षा के इंतजाम

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्ष व्यवस्था काफी तगड़ी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में सुरक्षा एक बड़ा मसला रहा है। इसी वजह से तमाम क्रिकेट टीमें पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से बचती रही हैं।

4/10

विकेट लेने की खुशी

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने जैसे ही कीवी बल्लेबाज डारेल मिचेल को आउट किया, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने उन्हें गले लगा लिया।

5/10

ऐक्शन में बाबर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम से इस मैच में काफी उम्मीदें हैं। मैच के दौरान कैमरा बाबर के ऊपर भी काफी फोकस करता रहा।

6/10

आसमान में उड़े विमान

पाकिस्तान ने इस मैच के दौरान अपनी ताकत भी दिखाई। पाकिस्तान एयरफोर्स की शेरदिल एयरोबैटिक टीम ने मैच से पहले उड़ान भरी।

7/10

ग्लेन फिलिप्स का अंदाज

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच में बहुत ही उम्दा पारी खेली। वह छठवें नंबर पर आए और मात्र 39 गेंदों में 61 रनों की आक्रामक पारी खेलकर कीवी टीम को 300 के पार पहुंचाया।

8/10

शतकवीर विल यंग

विल यंग ने न्यूजीलैंड के लिए शतकीय पारी खेली। इस तरह वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 113 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली।

9/10

लैथम ने दिखाया दम

टॉम लैथम भी पीछे नहीं रहे। विल यंग के बाद उन्होंने भी कीवी टीम के लिए शतकीय पारी खेली। लैथम ने 104 गेंदों में 118 रन बनाए।

10/10

नसीम शाह ने लगाई जान

नसीम शाह ने केन विलियमसन को सस्ते में आउट किया। उन्होंने 10 ओवरों में दो विकेट लिए, लेकिन 63 रन भी खर्च कर डाले।