Hindi NewsफोटोकरियरTop 5 IIT choices of JEE toppers: जेईई टॉपर्स की पहली पसंद हैं ये टॉप 5 आईआईटी

Top 5 IIT choices of JEE toppers: जेईई टॉपर्स की पहली पसंद हैं ये टॉप 5 आईआईटी

  • Top 5 college choices for a JEE toppers: अगर आप ने भी जेईई एग्जाम दिया है और अपने लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आइए आपको जेईई एग्जाम टॉपर्स की च्वाॅइस के बारे में बताते हैं। इन टॉप 5 आईआईटी में हर एक जेईई टॉपर लेना चाहता है बी.टेक कोर्स में एडमिशन।

PrachiThu, 13 Feb 2025 11:29 PM
1/5

आईआईटी बॉम्बे

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), बॉम्बे अपने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए फेमस है, अक्सर जेईई टॉपर्स के बीच टॉप च्वाॅइस मानी जाती है।

2/5

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली अपने रिसर्च फोकस और कैमिकल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे अनेक इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए जानी जाती है। जेईई टॉपर्स के बीच काफी पॉपुलर च्वाॅइस मानी जाती है।

3/5

आईआईटी मद्रास

आईआईटी मद्रास, एक शानदार फैकल्टी स्टॉफ और स्टूडेंट्स कम्युनिटी के साथ एयरोस्पेस और सिविल इंजीनियरिंग में अपनी एक्सीलेंस के लिए बहुत फेमस है। यहां के स्टूडेंट्स को बहुत अच्छा जॉब पैकेज मिलता है।

4/5

आईआईटी कानपुर

आईआईटी कानपुर रिसर्च और डेवलपमेंट पर बहुत फोकस करता है, विशेष रूप से अपने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए जेईई टॉपर्स के बीच बहुत पॉपुलर है।

5/5

आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी खड़गपुर, भारत में स्थापित पहला आईआईटी है, विभिन्न सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग प्रोग्राम में बी.टेक कोर्सेज प्रदान करती है। यहां का प्लेसमेंट बहुत अच्छा है। यह इंडिया की बेस्ट आईआईटी में से एक है।