पटरी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
Gorakhpur News - गोरखपुर में, पटरी व्यापारी पार्टी के अध्यक्ष सुधीर कुमार झा के नेतृत्व में पटरी व्यापारियों ने जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें वेंडिंग जोनों के निर्माण, फूड बैन पर रोक, और नगर...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पटरी व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा की अगुवाई में पटरी व्यापारियों ने रविवार को पार्टी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चिह्नित वेंडिंग जोनों का तत्काल निर्माण एवं आवंटन कराए जाने, फूड बैन पर प्रतिबंध लगाने, नगर निगम की कार्रवाई में पारदर्शिता लाए जाने और उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग की। कहा गया कि नगर निगम प्रशासन का उत्पीड़न जारी रहा तो पटरी व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम और प्रवर्तन दल गरीबों को निशाना बनाकर अतिक्रमण अभियान की महज खानापूर्ति कर रहे हैं।
आरोप लगाया कि कई फूड बैन को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है, जिनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है, न फिटनेस सर्टिफिकेट और न ही स्वच्छता के मानक पूरे होते हैं। इसके बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ज्ञापन सौंपने वालों में पुष्कर गोंड, दीनानाथ यादव, अनिल कुमार साहनी, दीपक शाह, नंदकिशोर, विमलेश शुक्ला, मुना, राजेश, राहुल, राजा, अभिषेक, अजय, कुनाल, अंश, संटू, राम आशीष, श्रीराम, दीनानाथ प्रजापति सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।