योगी देंगे पर्यटन और नागरिक सुविधाओं की सौगात
Gorakhpur News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में पयर्टन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें 27 करोड़ रुपये की लागत से परमहंस योगानंद स्मृति भवन और 11.72 करोड़ रुपये की लागत से अर्बन फैसलिटेशन...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पयर्टन विकास की परियोजना का शिलान्यास एवं नागरिक सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सीएम रविवार को कोतवाली थाना के बगल में 27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वहीं, सोमवार को सिविल लाइन प्रथम में गोरखपुर क्लब के सामने 11.72 करोड़ रुपये की लागत से बने तीन मंजिला अर्बन फैसलिटेशन सेंटर (जोनल आफिस) और 2.50 करोड़ रुपये से बने सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर का लोकार्पण करेंगे। परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर 1450 वर्ग मीटर में ‘श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन निर्माण होगा।
रविवार की अपराह्न 3.30 बजे होने वाले शिलान्यास समारोह के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ योगानंद की संस्था योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया(वाईएसएस) के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उधर, शनिवार को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के साथ अर्बन फैसलिटेशन सेंटर और सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का निरीक्षण किया। नगरीय सेवा केंद्र : घर के निकट मिलेंगी सुविधाएं गोरखपुर क्लब के सामने बने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नगरीय सेवा केंद्र में जोन 03 का कार्यालय संचालित होगा। जोन 03 से संबंधित वार्डों के नागरिकों के जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, सड़क, पेजयल, सीवर, संपत्तिकर संबंधी समस्याओं का समाधान, नगर निगम की सभी सुविधाओं, योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यहां निगम के कार्यों की सूचना और सुविधा की जानकारी देने वाला काउंटर भी होगा। सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर : अकेलापन भूल जाएंगे बुजुर्ग सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन, योग, स्वास्थ्य सेवाएं, विधिक सलाह समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सीएण्डडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय यूनिट 19 के अवर अभियंता संदीप गुप्ता ने बताया कि महानगर के पहले सीनियर डे केयर सेंटर पर बुजुर्गों को हमउम्र लोगों का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के अतर्गत डॉक्टर की उपलब्धता, फिजियोथेरेपी, जिम, दवा का प्रबंध होगा। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग और मेडिटेशन का प्रबंध होगा। विधिक एवं मानसिक तनाव को दूर करने के लिए काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। मनोरंजन के लिए किताबें, संगीत, गेम्स, पेंटिंग और कढ़ाई-बुनाई की व्यवस्था होगी। साथ ही पौष्टिक भोजन व चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था होगी। परमहंस योगानंद स्मृति भवन के निर्माण को फर्म चयनित परमहंस योगानंद के पिता भगवती चरण घोष बंगाल तिरहुत रेलवे के कर्मचारी के तौर पर गोरखपुर में तैनात थे। परिवार कोतवाली के बगल की गली में शेख अब्दुल रहीम उर्फ अच्छन बाबू के यहां किराए पर रहता था। परमहंस योगानंद का जन्म पांच जनवरी 1893 को यहीं पर हुआ था। उनका मूल नाम मुकुंद लाल घोष था, लेकिन योग गुरु के नाम से वह पूरी दुनिया में जाने गए। परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन के निर्माण के लिए पुराने भवन को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है। सीएण्डडीएस ने निर्माण के लिए फर्म का चयन भी कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।