Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Housing Dream Realized Khurabar Township and Medicity Project to Begin in August

अगस्त तक खोराबार टाउनशिप में फ्लैटों कर कब्जा देने की तैयारी

Gorakhpur News - गोरखपुर में खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी परियोजना में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों का बसने का सपना अगस्त से साकार होने लगेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 11 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
अगस्त तक खोराबार टाउनशिप में फ्लैटों कर कब्जा देने की तैयारी

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में नए गोरखपुर में बसने का पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों का सपना अगस्त माह से साकार होने लगेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने दोनों टाइप के भवनों के कम से कम एक-एक ब्लॉक के कार्यों को अगस्त तक पूरा कर लीज प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि अगस्त माह से आवंटियों को कब्जा दिया जा सके। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में 91.56 करोड़ रुपये से गोरखपुर प्राधिकरण 6.63 एकड़ में माइवान तकनीकी पर 14 मंजिला मिनी एलआईजी और 14 एलआईजी भवन के टॉवर बना रहा है। परियोजना के तहत 420 मिनी एमआईजी फ्लैट निर्माणाधीन हैं।

प्रत्येक फ्लैट की कीमत तकरीबन 28.58 लाख रुपये होगी। यहां ईडब्लूएस श्रेणी के 560, एलआईजी श्रेणी के 580, मिनी एमआईजी श्रेणी के 420 और एमआईजी श्रेणी के 560 भवनों का निर्माण माईवन पद्धति पर हो रहा है। ईडब्लूएस एवं एमआईजी भवनों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार लागत पर बिक्री किया जा रहा है। परियोजना में विलम्ब पर निर्माण एजेंसी पर लगेगा जुर्माना इसके अलावा खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के निर्माण एवं विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि बारिश के सीजन में कार्य प्रभावित होने से कार्यो की गति धीमी न हो। आवंटियों को समय से भूखण्ड पर कब्जा भी दिया जा सके। विकास कार्यों की टाइम लाइन बनाते हुए हर 15 दिन पर कार्य प्रगति का आकलन के निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने यह भी निर्देशित किया कि कार्य प्रगति असंतोषजनक मिले तो निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए जुर्माना भी लगाया जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को नोटिस के निर्देश खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में विद्युत से संबंधित कार्यों के विलंब कर प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कड़ा संज्ञान लिया है। अधिशासी अभियंता विद्युत सतीश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें