नाबालिग छात्राओं से बॉक्सिंग सिखाने के बहाने गंदी हरकत, ट्रेनर पर लगे गंभीर आरोप
पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि तहरीर पर शुक्रवार रात आरोपी ट्रेनर के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

बॉक्सिंग सिखाने के बाद ट्रेनर ने नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुक्केबाजी का प्रशिक्षण ले रहीं दो छात्राओं ने अपने ट्रेनर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। दोनों छात्राओं के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रेनर के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच महिला एसआई को सौंपी है।
शुक्रवार को दो व्यक्तियों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटियां कक्षा सात और आठ में पढ़ती हैं। लगभग एक साल से दोनों शाम को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण लेने पंतनगर थाना क्षेत्र के न्यू शक्ति विहार, छतरपुर जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटियां बॉक्सिंग क्लास जाने से मना करने लगीं। शुक्रवार को इस संबंध में ज्यादा पूछने पर दोनों रोने लगीं।
उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग ट्रेनर चंद्रशेखर जोशी ने उनके साथ बीती 28 अप्रैल को गलत हरकत की थी। इससे पहले भी वह उनसे ऐसी हरकत कर चुका है। विरोध करने पर ट्रेनर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। बताया कि इस घटना से उनकी बेटियां काफी डरी हुई हैं। पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि तहरीर पर शुक्रवार रात आरोपी ट्रेनर के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।