Hindi NewsफोटोकरियरTHE Rankings for Engineering 2025: टॉप 10 वर्ल्ड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2025 के अनुसार

THE Rankings for Engineering 2025: टॉप 10 वर्ल्ड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2025 के अनुसार

  • Top 10 institutes for engineering: सब्जेक्ट 2025 द्वारा टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग को जारी किया गया है। आइए टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में इंजीनियरिंग के टॉप इंस्टीट्यूट के नाम जानते हैं।

PrachiThu, 23 Jan 2025 05:20 PM
1/10

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) रैंकिंग में वर्ल्ड लेवल पर टॉप स्थान अमेरीका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को इंजीनियरिंग में मिला है। इसे 97.5 ओवरऑल स्कोर दिया गया है।

2/10

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

इंजीनियरिंग में वर्ल्ड की दूसरे नंबर की यूनिवर्सिटी अमेरीका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी है। जिसका ओवरऑल स्कोर 96.4 है।

3/10

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) 

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) रैंकिंग में वर्ल्ड लेवल पर तीसरा स्थान अमेरीका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) को इंजीनियरिंग में मिला है। इसे 96.2 ओवरऑल स्कोर दिया गया है।

4/10

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

चौथा स्थान यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को मिला है। जिसका ओवरऑल स्कोर 96.1 है।

5/10

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले (UCB) 

पांचवे स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले (UCB) है, जिसे 95.8 ओवरऑल स्कोर दिया गया है।

6/10

 कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी 

इंजीनियरिंग में वर्ल्ड की छठे नंबर की यूनिवर्सिटी यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी है। जिसका ओवरऑल स्कोर 95.6 है।

7/10

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

7वें स्थान पर कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है। जिसका ओवरऑल स्कोर 95. 5 है।

8/10

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) रैंकिंग में वर्ल्ड लेवल पर 8वें स्थान अमेरीका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी को इंजीनियरिंग में मिला है। इसे 94.5 ओवरऑल स्कोर दिया गया है।

9/10

शनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS)

नौवें (9) स्थान पर सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) है, जिसे 93.4 का ओवरऑल स्कोर दिया गया है।

10/10

ईटीएच ज्यूरिक, स्विटजरलैंड

ईटीएच ज्यूरिक, स्विटजरलैंड को 10वां स्थान दिया गया है, जिसका ओवरऑल स्कोर 92.6 है।