Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPope Francis Declares 2025 as Jubilee Year of Hope Sacred Cross Journey in Dalton Ganj Diocese

तीर्थ यात्रा कर महुआडांड़ लाया गया पवित्र क्रॉस

संत पापा फ्रांसिस ने वर्ष 2025 को आशा के तीर्थ यात्री का जुबली वर्ष घोषित किया है। डाल्टेनगंज धर्मप्रांत में पवित्र क्रॉस की यात्रा की गई, जिसका उद्देश्य विश्वासीगण को धार्मिक रूप से मजबूत बनाना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
 तीर्थ यात्रा कर महुआडांड़ लाया गया पवित्र क्रॉस

महुआडांड़ प्रतिनिधि। संत पापा फ्रांसिस ने वर्ष 2025 को आशा के तीर्थ यात्री का जुबली वर्ष घोषित किया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए डाल्टेनगंज धर्मप्रांत के सभी विश्वासीगण इस जुबली का प्रतीक पवित्र क्रॉस को माना है। इस जुबली वर्ष में अपने तथा अपने परिवार को धार्मिक रूप से मजबूत बनाने तथा एक दूसरे को सहयोग करते हुए जो रास्ता येसु मसीह ने दिखाया है। उस पर अपने जीवन को जीने का प्रण लिया है। इस जुबली वर्ष में ये पवित्र क्रॉस धर्मप्रांत के सभी तीन डीनरी के 23 पल्लियों में लिया जाएगा। उक्त बातें बिशप थियोडोर ने बताई। शनिवार को डाल्टेनगंज के शांति की महारानी महागिरजा घर(बिशप हाउस) से पवित्र क्रॉस को दक्षिणी बिखरियट ससम्मान पहुंचा दिया गया। जिसकी अगुवाई स्वयं बिशप थियोडोर ने किया । पूरे रोड पर ख्रीस्त विश्वासी पवित्र क्रॉस की झलक पाने तथा अपने परिवार के लिए ईश्वर की आशीर्वाद लेने हेतु जमा थे। लोगों ने विभिन जगहों पर जैसे छिपादोहर , गारू, मारोमार, मायापुर, चेतमा, बांसकरचा, वोहटा राजडण्डा के बाद संत जेवियर कॉलेज और महुआडांड़ पल्ली में जोरदार स्वागत किया गया। क्रूस को चीरोपाठ पल्ली पहुंचने के दौरान गोठगांव पल्ली के लोगों ने आसनरी गांव में क्रॉस की आराधना की। उसके बाद क्रॉस को चीरोपाठ पल्ली पहुंचा दिया गया। अब ये पवित्र क्रॉस उसी बिखरियट में रहेगा और विभिन्न पल्ली में ले लिया जाएगा। महुआडांड़ शहीद चौक पल्ली के मातायें बहन और बच्चों ने क्रॉस की आराधना कर पूजा की। मौके पर बड़े फादर सुरेश किंडो फादर दिलीप, सिस्टर स्वाति, हेड प्रचार आनंद टोप्पो महिला संघ के नीलम लकड़ा सहित कई अन्य महिलाएं मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें