Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Investigates Mysterious Death of 11-Year-Old Girl in Captainganj School

क्राइम सीन पर पहुंचे एएसपी, बयान किया दर्ज

Basti News - कप्तानगंज के एक कम्पोजिट विद्यालय में 11 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया। छात्रा के शव को दफनाने के बाद, उसके पिता ने हत्या की बात स्वीकार की। एएसपी ओपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
क्राइम सीन पर पहुंचे एएसपी, बयान किया दर्ज

कप्तानगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय में संदिग्ध हाल में छात्रा की मौत के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। इस प्रकरण में शनिवार को एएसपी ओपी सिंह क्राइम सीन यानी कम्पोजिट स्कूल पर पहुंचे। यहां उन्होंने बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही मुकदमा वादी से बातचीत की। साथ ही घटनाक्रम के बारे में बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं पर छानबीन जारी है। जल्द ही सच्चाई सामने होगी। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के बंद कमरे में छह दिन पहले 11 वर्षीय कक्षा छह की छात्रा का शव संदिग्ध हाल में मिला था। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर चले गए थे। इस मामले की सूचना शिक्षक ने भी पुलिस को नहीं दी थी। छात्रा के पिता ने पहले शव को दफनाने की बात कही और बाद में शव का दाह संस्कार करने की बात कही थी। पूछताछ में आखिरकार मृत छात्रा के पिता ने यह कबूल लिया था कि उसने शव को मनवर नदी के दुर्गा घाट मेढौवा के पास दफन कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया तो यह साफ हो गया कि छात्रा ने आत्महत्या नहीं की है। लेकिन तहरीर नहीं मिलने के कारण अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज हो सका था। शुक्रवार को पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार को इसी मामले में छानबीन करने एएसपी ओपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने थाने पर भी प्रकरण की प्रगति जानी और जांच अफसरों को उचित दिशा-निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें