Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsExciting Football Match JSC Mamlakha Bhagalpur Defeats KFC Kolwara 4-0

ममलखा फुटबाल टीम ने 4-0 से कोलवारा टीम को हराया

खगड़िया में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल महामुकाबले के दूसरे दिन, जे एस सी ममलखा भागलपुर ने केएफसी कोलवारा को 4-0 से हराया। तीसरे दिन फाइनल मैच भागलपुर ममलखा और मथुरापुर खगड़िया के बीच खेला जाएगा। खेल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
    ममलखा फुटबाल टीम ने 4-0 से कोलवारा टीम को हराया

खगड़िया । नगर संवाददाता पसराहा थाना के बड़ी पैकांत में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल महामुकाबला के दूसरे दिन रोमांचक खेल में जे एस सी ममलखा भागलपुर ने केएफसी कोलवारा की टीम को 4-0 से हरा दिया। इस दौरान विवेकानंद शर्मा ने बताया खेल के तीसरे व अंतिम दिन भागलपुर मामलखा की टीम और मथुरापुर खगड़िया के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा। शनिवार को ममलखा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय मे चार गोल दागे। कोलवारा की टीम अंतिम समय तक एक भी गोल नहीं कर पाया। मैच का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, समिति सदस्य चंद्रप्रभा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल दो समाज के अलग अलग लोगो के बीच एकता कायम करती है। इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक सौहार्द तो बढ़ता ही है। युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में भे खेल सहायक होता है। इस अवसर पर नवलकिशोर शर्मा, अमरेश कुमार, विवेका शर्मा, अशोक शर्मा, संजय शर्मा, चामालाल शर्मा, वेदानंद शर्मा, वार्ड सदस्य मुरारी मंडल, सुनील शर्मा, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें