Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsWatershed Awareness Program Concludes in Latehar Community Participation and Tree Plantation

लातेहार के वाटरशेड प्रोजेक्ट को विशेष पहचान दिलाने का भी प्रयास : विकास

लातेहार के जालिमखुर्द गांव में शनिवार को वाटरशेड यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जल, जंगल और जमीन के संरक्षण की जानकारी दी गई और सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। भारत सरकार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
लातेहार के वाटरशेड प्रोजेक्ट को विशेष पहचान दिलाने का भी प्रयास : विकास

लातेहार संवाददाता। सदर प्रखंड के जालिमखुर्द ग्राम में शनिवार को वाटरशेड यात्रा का अवेयरनेस प्रोग्राम का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को जल जंगल एवं जमीन के संरक्षण की जानकारी दी गई । वहीं सामूहिक रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी सहभागिता सुनिश्चित की l इस कार्यक्रम में भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के डीओएलआर विकास हसनानी राज सरकार एवं भारत सरकार के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से वाटरशेड के विभिन्न कार्यों के बारे में वृहद चर्चा की एवं लोगों को जल जंगल जमीन बचाने की विभिन्न विधियां से भी अवगत कराया। वहीं लातेहार जिले में वाटरशेड अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यों का धरातलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता तथा किसानों की सहभागिता को देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री हसनानी ने कहा कि लातेहार में किए गए इन विकास कार्यों की बृहद रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे और यथा संभव लातेहार के वाटरशेड प्रोजेक्ट को विशेष पहचान दिलाने का भी प्रयास करेंगे l लातेहार में वाटरशेड प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन भूमि संरक्षण पदाधिकारी लातेहार के द्वारा किया जा रहा है,जो बहुत ही प्रसंशनीय है। कार्यक्रम के बाद राज्य एवं केंद्र सरकार की प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण भी किया। मौके पर राज्य सरकार के जल छाजन मिशन से राज्य तकनीकी विशेषज्ञ कौशलेंद्र कुमार ,लखन लाल महतो, विपुल आकाश,भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा,जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव,मुखिया जालिम खुर्द सुनीता देवी उपस्थित थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें