Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBulldozer Action Against Illegal Encroachment in Garu Market Area

गारू बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

लातेहार के गारू प्रखंड में बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलाया। सीओ दिनेश कुमार मिश्रा की देखरेख में जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने पहले 21 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
गारू बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

लातेहार प्रतिनिधि। गारू प्रखंड मुख्‍यालय के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। सीओ दिनेश कुमार मिश्रा व अंचल निरीक्षक की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि इससे पहले प्रशासन ने 21 फरवरी तक अतिक्रमण हटा लेने का अल्‍टीमेटम दिया था। उसके बाद 22 फरवरी को कार्रवाई शुरू की। सीओ श्री मिश्रा ने बताया कि बाजार क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस कारण यातायात और सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा उत्पन्न हो रही थी। कई अतिक्रमणकारियों को पहले ही तीन बार नोटिस दिया गया था। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद प्रशासन को मजबूरी में सख्त कदम उठाना पड़ा। सरकारी चेतावनी के बाद कई लोगों ने खुद ही अपना कब्जा हटा लिया था, जबकि कुछ जगहों पर प्रशासन को जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान अधिकारीने पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुछ लोगों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण सड़कें संर्कीण हो गई थीं और यातायात बाधित हो रहा था। अंचलाधिकारी ने कहा कि अगर दुबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बुलडोजर चलता देख बाजार क्षेत्र में लोगों की भीड़ उमड़ पडी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें