भारत में टॉप टेलिकॉम ऑपरेटर्स 5G कनेक्टिविटी का फायदा दे रहे हैं। हालांकि इसका फायदा केवल उन ग्राहकों को मिलता है, जिनके पास 5G स्मार्टफोन है। अगर आप भी नया 5G स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हम ऐसी 7 बातें यहां आपको बता रहे हैं।
केवल 5G चिप वाला स्मार्टफोन खरीदने से आपको सबसे फास्ट इंटरनेट स्पीड का फायदा नहीं मिलेगा। आप वही फोन खरीदें जो mmWave और Sub-6GHz दोनों को सपोर्ट करने वाला 5G चिप ऑफर करे।
हमेशा चेक करें कि आपके नए फोन में कितने 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है और कम से कम 11 बैंड्स का सपोर्ट तो मिलना ही चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कम बैंड्स होने पर आपका फोन किसी एक कंपनी का 5G सपोर्ट कर सकता है और दूसरी का नहीं।
अगर आप नया 5G फोन चुन रहे हैं तो लेटेस्ट मॉडल का चुनाव करना बेहतर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वह ना सिर्फ बेहतर चिपसेट ऑफर करेगा बल्कि लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी मिलते रहेंगे। पुराने फोन लिमिटेड 5G सेवाएं ऑफर कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि लंबे वक्त तक 5G सेवाएं इस्तेमाल करने की स्थिति में आपके फोन की बैटरी भी तेजी से खर्च होती है। ऐसे में अगर आप दमदार बैटरी वाले फोन का चुनाव करें तो बार-बार फोन को चार्ज करने का झंझट नहीं रहेगा। आप 4500mAh या इससे ज्यादा बैटरी क्षमता वाला फोन खरीद सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि दमदार 5G फोन खरीदने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। लोकप्रिय ब्रैंड्स की ओर से 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। हालांकि, कुछ 5G फोन्स Jio और Airtel दोनों के 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट नहीं करते।
आप उन ब्रैंड्स का स्मार्टफोन चुनें, जो अपने डिवाइसेज को लंबे वक्त तक अपडेट्स देते रहते हैं। कई मैन्युफैक्चर्स अपने फोन्स को लेटेस्ट अपडेट्स के जरिए 5G का सपोर्ट ऑफर करते हैं। फोन को लगातार अपडेट्स मिलने का मतलब है कि उसमें लेटेस्ट फीचर्स मिलते रहेंगे।
किसी फोन को खरीदते वक्त 5G उसका की-फीचर नहीं होना चाहिए। आपको बाकी फीचर्स पर भी गौर करना चाहिए। आप तय करें कि आपको गेमिंग फोन चाहिए या फिर बेहतरीन कैमरा फोन की तलाश है।