रोजगार मेले में 76 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
Sonbhadra News - सोनभद्र के नेशनल निजी आईटीआई कालेज पुसौली में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 150 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 76 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों के लिए किया गया। कई...
सोनभद्र, संवाददाता। नेशनल निजी आईटीआई कालेज पुसौली में शनिवार को सेवा योजन कार्यालय की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 76 अभ्यर्थियों का चयन रोजगार के लिए किया गया। मेले में 150 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। रोजगार मेले में विजन इंडिया सर्विसेज प्रा.लि. (हिंडालको इण्डस्ट्रीज रेणुकुट), उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम, सोनभद्र डिपो में संविदा पर चालक की भर्ती, प्लेटिनम एचआर सोल्यूशन, सूरत, गुजरात, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि., जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रीकल डिस्ट्रीब्यूशन प्रा.लि., नोएडा, डीसेट्स, फरीदाबाद, ग्रीनटास इंडस्ट्रीज प्रा.लि., वाराणसी, एसबीआई कार्ड, वाराणसी, मीडलैंड माइक्रोफीन आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 7.6. अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी, नेशनल निजी आईटीआई कालेज के प्रबंधक आकाश पटेल, प्रधानाचार्य विजय कुमार, सेवायोजन विभाग के रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार, अशोक कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।