Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Troubled by taunts her in laws woman jumped into Ganga with her three daughters one daughter missing

ससुराल वालों के तानों से परेशान महिला तीन बेटियां संग गंगा में कूदी, एक बेटी लापता

  • बेटा न होने के कारण पति समेत ससुराल वालों के ताने सुन परेशान महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ गंगा में छलांग लगा दी। आसपास काम कर रहे किसानों ने महिला समेत दो बेटियों को बचा लिया, लेकिन एक वर्षीय बेटी का कुछ पता नहीं चला। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कराई जा रही है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गढ़मुक्तेश्वर (अमरोहा)Sat, 22 Feb 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल वालों के तानों से परेशान महिला तीन बेटियां संग गंगा में कूदी, एक बेटी लापता

बेटा न होने के कारण पति समेत ससुराल वालों के ताने सुन परेशान महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ गंगा में छलांग लगा दी। आसपास काम कर रहे किसानों ने महिला समेत दो बेटियों को बचा लिया, लेकिन एक वर्षीय बेटी का कुछ पता नहीं चला। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कराई जा रही है। लठीरा के कच्चे घाट के पास शनिवार दोपहर एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ इधर से उधर घूमती रही। थोड़ी देर बाद उसने तीन बेटियों के साथ गंगा में छलांग लगा दी। बेटियों की चीख सुन आसपास के जंगल में काम कर रहे कई किसान मौके की ओर दौड़ पड़े।

उन्होंने काफी कोशिश के बाद महिला समेत उसकी दो बेटियों को गंगा से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसकी एक वर्षीय बेटी का कुछ पता नहीं लग पाया। महिला ने अपना नाम पूनम बताया। वह ब्रजघाट क्षेत्र के गांव बागड़पुर निवासी वीर सिंह वीरू की पत्नी है। उसके चार बेटियां हैं। दो साल पहले पैदा हुए बेटे की कुछ ही दिन में मौत हो गई थी। जिस कारण ससुराल वालों उसे ताने देते थे। जिसे सुनकर वह काफी परेशान हो गई थी।

मायके में जाने की बात कहकर तीन बेटियों को साथ ले आई

पूनम ने बताया कि 13 वर्षीय बड़ी बेटी प्रीति को घर पर छोड़कर दो दिन पहले गढ़ में जैनवाली गली में रहने वाले माता पिता के घर होने की बात कहकर आई थी। शनिवार को वह अपनी बेटी पांच वर्षीय स्वाति, तीन वर्षीय पल्लवी और एक वर्षीय नव्या को साथ लेकर लठीरा के कच्चे घाट पर पहुंच गई। जहां नव्या को गोद में लेते हुए दोनों बेटियों के हाथ पकड़कर गंगा में कूद गई। वहीं पूनम द्वारा एक वर्षीय नव्या समेत अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ गंगा में कूदकर खुदकुशी का प्रयास किए जाने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया, तीन बेटियों के साथ गंगा में छलांग लगाने वाली महिला समेत दो बेटियों को ग्रामीणों ने बचा लिया था। एक वर्षीय बेटी का कोई पता नहीं लग पाया। घटना का पता लगते ही पुलिस ने गोताखोरों को खोजबीन में लगा दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी फिलहाल बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है। गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश कराई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें