Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Schools Struggle with Low Enrollment Rates Amid Headmaster Negligence

15 दिनों में पांच फीसदी भी नहीं बढ़ा अपार बनने का आंकड़ा

मुजफ्फरपुर में स्कूल हेडमास्टर की लापरवाही के कारण पिछले 15 दिनों में अपार बनाने का आंकड़ा केवल पांच फीसदी बढ़ा है। जिले में 31 फीसदी बच्चे अभी भी अपार हैं। मॉनिटरिंग के बावजूद, मोतीपुर, मुशहरी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
15 दिनों में पांच फीसदी भी नहीं बढ़ा अपार बनने का आंकड़ा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूल हेडमास्टर की लापरवाही से अपार बनाने का आंकड़ा पिछले 15 दिनों में पांच फीसदी भी नहीं बढ़ा है। 15 दिन पहले जिले का जो आंकड़ा था, उसमें मुश्किल से 20-30 का इजाफा हुआ है। ऐसे में 31 फीसदी बच्चों की अब भी अपार बनाने को जिले में खोज हो रही है।

जिले में पौने तीन लाख बच्चों के अपार को लेकर लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। इसकी समीक्षा में यह मामला सामने आया है। जिले में सबसे अधिक मोतीपुर, मुशहरी, कुढ़नी में बच्चे अपार से नहीं जुड़े हैं। इसे लेकर 200 से अधिक स्कूलों के हेडमास्टर से स्प्ष्टीकरण भी मांगा गया है, लेकिन इसके बाद भी आंकड़े नहीं बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि ये बच्चे दोहरे नामांकन वाले तो नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें