Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMarried Woman s MMS Video Goes Viral Accusations Against Two Individuals in Ranchi

विवाहिता से दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर उसे कर दिया वायरल

रांची में लोअर चुटिया की विवाहिता का एमएम वीडियो वायरल हो गया है। विवाहिता ने नवल साहू और मिलोनी बाजरा पर आरोप लगाया है कि नवल ने वीडियो कॉल पर उसका अश्लील वीडियो बनाया और मिलोनी ने इसे साझा कर उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता से दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर उसे कर दिया वायरल

रांची, वरीय संवाददाता। लोअर चुटिया की रहने वाली विवाहिता का एमएम वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया है। आरोप मांडर निवासी नवल साहू और मिलोनी बाजरा पर लगा है। इस संबंध में विवाहिता ने नवल साहु और मिलोनी के खिलाफ चुटिया थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उनके पति मानसिक रूप से बीमार हैं और उनका इलाज रिनपास में चल रहा है। इसी दौरान नवल से उनकी दोस्ती हुई। नवल ने उन्हे वीडियो कॉल किया और अश्लील वीडिया बना लिया। इसके बाद उनकी गोतनी मिलोनी ने वह वीडियो उसे शेयर कर उसे सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। आरोपी नवल से जब वीडियो के बारे में वह पूछी तो उसने बताया कि उसे मिलोनी ने ही बनाने को कहा था। जिसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें